[ad_1]
नई दिल्ली13 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
हीरो मोटोकॉर्प ने स्प्लेंडर की 30वीं एनिवर्सरी के मौके पर भारत में हीरो स्प्लेंडर प्लस एक्सटेक के 2.0 वर्जन को लॉन्च किया है। कंपनी का दावा है कि बाइक एक लीटर पेट्रोल में 73 किलोमीटर चलेगी। स्प्लेंडर प्लस एक्सटेक 2.0 को नए ग्राफिक्स और मामूली कॉस्मेटिक अपडेट के साथ पेश किया गया है।
इसमें तीन कलर ऑप्शन मिलेंगे, जिसमें मैट ग्रे, ग्लॉस ब्लैक और ग्लॉस रेड कलर शामिल है। बाइक की कीमत 82,911 रुपए (एक्स-शोरूम) रखी गई है, जो मौजूदा मॉडल से 3 हजार रुपए ज्यादा है। नई स्प्लेंडर प्लस का मुकाबला होंडा शाइन 100, बजाज CT 100, बजाज प्लेटिना और TVS रेडियन से है।
100CC सेगमेंट में LED हेडलैंप वाली पहली बाइक
बाइक का डिजाइन पुराने मॉडल की तरह ही है। इसमें चौकोर हेडलैम्प के साथ वही क्लासिक डिजाइन है, लेकिन अब इसमें H-शेप के DRL के साथ एक LED यूनिट दी गई है, जो इसे LED हेडलैम्प के साथ आने वाली एकमात्र 100CC बाइक बनाता है। इसमें इंडिकेटर हाउसिंग के लिए एक नया डिजाइन भी है।
फीचर्स की बात करें तो बाइक में फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर है, जो माइलेज की जानकारी दिखाता है। इसके अलावा इसमें साइड-स्टैंड इंडिकेटर, स्पीडोमीटर, ओडोमीटर, ट्रिप मीटर और लो फ्यूल इंडिकेटर रीडआउट, कॉल और मैसेज अलर्ट के साथ ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, USB चार्जिंग पोर्ट और बहुत कुछ मिलता है। बाइक में अब डेडिकेटेड स्विच के साथ हैजर्ड लाइट भी दी गई है।
[ad_2]
Source link