[ad_1]
विक्रम विश्वविद्यालय के अंतर्गत संचालित होने वाले 30 विषय की 430 सीट के लिए पीएचडी प्रवेश परीक्षा 30 जून को होगी। परीक्षा के लिए 1 जून से 18 जून तक एमपी ऑनलाइन के माध्यम से आवेदन फार्म भरे जा सकेंगे। खास बात यह है कि इस बार यह परीक्षा कम्प्यूटर पर ऑन
.
विक्रम विश्वविद्यालय में मार्च 2022 में पीएचडी के लिए प्रवेश परीक्षा आयोजित की गई थी। हालांकि उस समय प्रवेश परीक्षा में धांधली होने के आरोप विश्वविद्यालय प्रशासन पर लगे थे। इसके बाद अब विश्वविद्यालय प्रशासन पीएचडी प्रवेश परीक्षा ऑनलाइन कराने के लिए तैयारी की है। हालांकि इसके पहले अप्रैल में पीएचडी प्रवेश परीक्षा आयोजित की जाना थी, लेकिन चुनाव आयोग से अनुमति नही मिलने के कारण परीक्षा नही कराई गई थी। कुलसचिव डॉ. अनिल कुमार शर्मा ने बताया कि इस बार हम पीएचडी परीक्षा ऑनलाइन करा रहे है। इसको लेकर एमपी ऑनलाइन से चर्चा चल रही है। एजेंसी से फाइनल चर्चा होने के बाद अब 30 जून को परीक्षा आयोजित की जाएगी। परीक्षा के लिए एमपी ऑनलाइन के माध्यम से 1 से 18 जून तक आवेदन किए जा सकेंगे। आवेदनों में यदि कोई गलती है तो छात्र 19 से 21 जून तक आवेदन पत्र में ऑनलाइन सुधार करा सकेगा। हालांकि परीक्षा का समय अभी निर्धारित नही हुआ है।
30 विषय के लिए 430 सीटों पर होगी परीक्षा
विक्रम विश्वविद्यालय में संचालित करीब 30 पाठ्यक्रमों के लिए 430 सीटों पर परीक्षा आयोजित कराई जाएगी। परीक्षा के लिए पूरे भारत के विद्यार्थी ऑनलाइन 2500 रुपए देकर रजिस्ट्रेशन कराने के बाद ऑनलाइन परीक्षा में शामिल हो सकेंगे। हालांकि एमपी ऑनलाइन ने 30 जून को परीक्षा कराने से इंकार कर दिया था। बाद में कुलसचिव के चर्चा करने के बाद 30 जून को परीक्षा कराने पर सहमति दी है।
[ad_2]
Source link