[ad_1]
गर्मी से राहत भरी खबर है। मौसम विभाग ने 1 जून से हीटवेव से राहत मिलने की प्रबल संभावनाएं जाहिर की हैं। अजमेर में शुक्रवार से नौतपा का सातवां दिन शुरू हो गया है। आज से नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने की संभावना है।
.
हालांकि पिछले तीन दिनों में 3 डिग्री पारा गिरने के बाद गुरुवार को दिन के तापमान में 1.2 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी के साथ पारा 44.5 डिग्री दर्ज किया गया। आने वाले 24 घंटों में पारा 1 से 3 डिग्री और 48 घंटे में 2 से 3 डिग्री तक गिरने का अनुमान है।
गर्मी में राहत लेते बुजुर्ग।
आखिरी पखवाड़ाः 2 दिन 46° पार,
6 दिन पारा 44 के करीब 17 से 30 मई के बीच गर्मी ने बेहाल किया। इस दौरान दिन का पारा 43 से 46.3° के बीच रहा है। दो दिन पारा 46° से ऊपर रहा। 6 दिन तापमान 44 डिग्री के इर्द-गिर्द बना रहा। बाकी के छह दिनों के दौरान पारा 43 डिग्री व उसके आसपास बना रहा। जबकि रात का तापमान 28 से 33 डिग्री के बीच रहा।
राहत लाएगा नया विक्षोभ, आंधी चलेगी
मौसम विभाग की मानें तो एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने के कारण 31 मई से 2 जून के बीच अजमेर संभाग के कुछ हिस्सों में 40 से 50 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से धूलभरी हवाएं और मेघगर्जना की संभावनाएं हैं।
[ad_2]
Source link