[ad_1]
गिरिडीह में बिजली संकट; लोगों का प्रदर्शन
गिरिडीह में लचर बिजली व्यवस्था के खिलाफ गुरुवार को ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा। लोग सड़क पर उतर कर जोरदार विरोध प्रदर्शन किया है। यह पूरा मामला गिरिडीह जिले के गावां प्रखंड अंतर्गत माल्डा बाजार का है। इस दौरान आक्रोशित लोगों ने बिजली विभाग के अधिकारिय
.
क्या है पूरा मामला
बता दें कि पिछले दो दिनों से गिरिडीह में लगातार बढ़ रही गर्मी की वजह से लोगों की परेशानी बढ़ गई है। ऐसे में लगातार बिजली की कटौती से लोगों का जीना मुहाल हो गया है। कई बार बिजली विभाग को शिकायत करने के बावजूद बिजली की कटौती बरकरार है, जिसके बाद आक्रोशित लोगों ने विरोध प्रदर्शन करते हुए सड़क जाम कर दिया जिससे वाहनों की लंबी कतार लग गई।
मामूली फॉल्ट पर कट जा रही बिजली
ग्रामीणों का आरोप है कि यहां मात्र 5 से 7 घंटे ही बिजली मिल रही है। उसमें भी अनवरत कट आउट जारी है। बुधवार को भी रातभर मामूली फॉल्ट होने पर बिजली काट दिया गया। यहां मामूली फॉल्ट होने पर कई घंटों तक बिजली आपूर्ति बंद कर दिया जाता है। जिससे लोगों का जीना दूभर हो गया है। हालांकि बाद में सीओ, थानेदार और लाइनमेन के आश्वासन पर सड़क जाम हटा लिया गया। सीओ ने आक्रोशित लोगों को इस संबंध में लिखित आवेदन देने की बात कही। कहा कि इस आवेदन को आगे बढ़ा दिया जायेगा जहां से तत्काल इसे ठीक किया जा सके।
तार गिर जाने से रात में नहीं बहाल हो सका था बिजली : जेई
मामले में जेई दुर्गेश ने कहा कि बुधवार रात को मालवाहक वाहन से बिजली का तार क्षतिग्रस्त हो गया था। रात में इस फॉल्ट को ठीक करने का प्रयास किया गया, लेकिन सफलता नहीं मिली। गुरुवार को फॉल्ट ठीक कर बिजली बहाल कर दी गई, लेकिन इसके बाद भी लोग नाराज हैं। लोगों को समझाने के लिए विभाग के कर्मी को भेजा गया है। प्रखंड में सुचारु रूप से बिजली बहाल करने के लिए विभाग लगातार प्रयासरत है।
[ad_2]
Source link