[ad_1]
जयपुर की मुहाना थाना पुलिस ने झारखण्ड की मोबाइल चोर गैंग के नाबालिग सदस्य को पकड़ा है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 30 लाख रुपए कीमत के चोरी के 70 स्मार्ट मोबाइल बरामद किए है। पूछताछ में गैंग के चार आरोपियों के नामजद होने के साथ ही 200 मोबाइल साइबर क्रि
.
DCP (साउथ) दिंगत आनंद ने बताया- बढ़ती मोबाइल चोरी-लूट की वारदात को लेकर पुलिस टीम बनाई गई थी। पुलिस टीम ने नाबालिग लड़के को मोबाइल चोरी के मामले में पकड़ा। पूछताछ में उसने अपने चार साथियों के बारे में बताया। बताया कि मोबाइल लूट-चोरी गैंग के बदमाशों के साथ फेक आईडी पर किराए से रहता है। उसकी निशानदेही पर 70 चोरी के मोबाइल मिले। चोरी किए मोबाइल की कीमत करीब 30 लाख रुपए है।
साइबर क्रिमिनलर्स को झारखण्ड देने गए 200 मोबाइल
पूछताछ में सामने आया है झारखण्ड की ये गैंग भीड़-भाड़ वाली जगह को चिन्हित करती है। गैंग के 5-6 सदस्य एक साथ किराए पर मकान लेकर रहते है। शक से बचने के लिए नाबालिग बच्चों को अपने साथ रखते है। भीड़भाड़ में घुसकर मौका मिलते ही स्मार्ट फोन चोरी कर लेते है। एक महीने तक लगातार मोबाइल चोरी की वारदात करते है। उसके बाद ट्रेन में बैठकर चोरी किए मोबाइल जामताड़ा झारखण्ड में साइबर क्रिमिनल को बेच देते है। गैंग के नामजद चारों बदमाश अभी चोरी के 200 मोबाइल झारखण्ड बेचने गए है।
[ad_2]
Source link