[ad_1]
- Hindi News
- Tech auto
- Lava Yuva 5G Smartphone Launch Price 2024 Update; Key Features, Specifications
नई दिल्ली8 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी लावा ने आज यानी 30 मई को ‘लावा युवा 5G’ स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने फोन को दो वैरिएंट में लॉन्च किया है, जिसके 4GB रैम +64GB स्टोरेज वाले वैरिएंट की कीमत 9,499 रुपए और 4GB रैम +128GB स्टोरेज वाले वैरिएंट की कीमत 9,999 रुपए है।
बजट सेगमेंट में आने वाले इस फोन में 6.5 इंच की 2.5D कर्व IPS डिस्प्ले मिलती है। डिस्प्ले में 90 Hz का हर्ट्ज रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करती है। स्मार्टफोन में मैट फिनिश के साथ राउंड शेप में कैमरा मॉड्यूल दिया गया है। फोटोग्राफी के लिए कंपनी ने फोन के रियर पैनल में 50MP + 2MP का डुअल कैमरा सेटअप दिया है।
लावा युवा 5G : स्पेसिफिकेशन्स
- डिस्प्ले : लावा युवा 5G स्मार्टफोन में 720×1600 पिक्सल रेजोल्यूशन वाला 6.5 इंच का 2.5D कर्व डिस्प्ले दिया गया है। यह पंच-होल स्टाइल वाली स्क्रीन, IPS LCD पैनल पर बनी है, जो 90 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट पर काम करती है।
- प्रोसेसर : स्मार्टफोन एंड्रॉयड 13 पर बेस्ड ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। फोन में 6 नैनोमीटर पर बना यूनीसोक T750 5G ऑक्टा कोर प्रोसेसर दिया गया है।
- कैमरा : फोटोग्राफी के लिए फोन के बैक पैनल पर LCD फ्लैश के साथ डुअल रियर कैमरा दिया गया है। इसमें 50 मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर और 2 मेगापिक्सल सेकंडरी सेंसर शामिल है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 8 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा मिलता है।
- बैटरी : लावा युवा 5G फोन में पावर बैकअप के लिए 5000mAh की बैटरी दी गई है। इसे चार्ज करने के लिए फोन में 18 वॉट की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलती है। कंपनी का दावा है कि 133 मिनट में फोन की बैटरी 0 से 100% तक चार्ज हो सकती है।
- कनेक्टिविटी: स्मार्टफोन में कनेक्टिविटी के लिए 3G, 4G, 5G, Wi-Fi, ब्लूटूथ 5.0 और चार्जिंग के लिए USB टाइप-C पोर्ट दिया गया है।
[ad_2]
Source link