[ad_1]
नगर निगम में स्वच्छ भारत मिशन के तहत ‘अन्य’ और ‘विभिन्न’ लिखकर करोड़ों के टेंडर निकाले गए लेकिन कहीं भी यह नहीं बताया गया कि यह राशि कहां-कहां खर्च होगी। इससे किस गली, किस सड़क, किस मोहल्ले का काम करवाया जाएगा? हर साल निगम में इसी तरह टेंडर निकाले जा
.
स्वच्छ भारत मिशन के तहत निगम ने मरम्मत, रंग-रोगन, सौंदर्यीकरण आदि कामों के लिए टेंडर निकाले हंै। दो लाख से लेकर 13 लाख रुपए तक के करीब 50 टेंडर्स है। पूर्व एमआईसी सदस्य चंदू राव शिंदे का कहना है कि टेंडर में स्थान भी बताना चाहिए। इसी में गड़बड़ी की संभावना होती है।
हाल ही में स्वच्छता सर्वेक्षण 2024 के तहत जोन 4 के वार्ड 13 में मरम्मत और रखरखाव का कार्य बताया गया जिसके लिए एक लाख 99 हजार रुपए खर्च किए जाएंगे। इसी तरह वार्ड 17 में 2 लाख 24 हजार रुपए के लिए निकाले गए टेंडर में सिर्फ लिखा गया है कि सिविल संधारण कार्य करना है। जोन 19 में पांच लाख रुपए का एक टेंडर निकाला गया है। इसमें लिखा है कि मिक्स एरिया, कमर्शियल एरिया और रिहायशी एरिया में सिविल मेंटेनेंस का काम किया जाना है।
[ad_2]
Source link