[ad_1]
.
सीएम फ्लाइंग ने बुधवार को दमकल केंद्र में छापा मार दिया। जांच में फायर स्टेशन में काफी कमियां पाई गईं। सफाई व्यवस्था भी निम्न स्तर की थी। सीसीटीवी कैमरे नहीं लगे थे। फोम टेंडर के टैंक खाली मिले। दमकल केंद्र का टेलीफोन बिल जमा नहीं होने के कारण तीन महीने से बंद पड़ा था। टीम पूरी रिपोर्ट बनाकर अपने साथ ले गई है।
सीएम फ्लाइंग के उप निरीक्षक राज सिंह, उप निरीक्षक युद्धबीर सिंह और सीआईडी के एएसआई राजकुमार की टीम सुबह हाली पार्क के पास स्थित फायर विभाग के कार्यालय में पहुंच गई। चेकिंग के दौरान ड्यूटी रोस्टर के अनुसार सभी 16 कर्मचारी उपस्थित मिले। दमकल केंद्र अधिकारी अश्वनी कुमार अवकाश पर थे।
एसआई राज सिंह ने बताया कि रिकॉर्ड अनुसार वर्ष 2023-24 के दौरान दमकल केंद्र को कुल 1309 कॉल प्राप्त हुई। सुरक्षा हेतू आग बुझाने के लिए 10 एबीसी टाइप (पाउडर), 6 सीओटू (गैस) अग्निशमन सिलेंडर स्टॉक अनुसार पाए गए। विभाग ने अस्पताल, इंडस्ट्री, स्कूल-कॉलेज व अन्य संस्थानों में जनवरी 2023 से अब तक 66 मॉकड्रिल की थी।
राजसिंह ने बताया कि फायर अनापत्ति प्रमाण पत्र के रिकॉर्ड के जांच में पाया गया कि जनवरी 2023 से 29 मई 2024 तक 274 नए फायर एनओसी व 600 फायर एनओसी को रिन्यूवल के लिए आवेदन प्राप्त हुए। जिनमें से 197 नए फायर एनओसी व 490 फायर एनओसी रिन्यूवल किए गए हैं। इनके इलावा बाकी 187 आवेदन विभाग द्वारा रिजेक्ट किए जा चुके हैं।
राजसिंह ने बताया कि एनजीटी के आदेशानुसार वर्ष 2023-24 में 63 होटल, गेस्ट हाउस, रेस्टोरेट, ढाबे, बैंक्वेट हॉल को चेक किया गया था। जिनमें से 55 संस्थानों ने एनओसी नहीं लिया जाना पाया गया। इनके मालिकों को प्रथम, द्वितीय व तृतीय नोटिस दिए गए। इसके बावजूद इन संस्थानों के मालिकों ने फायर एनओसी लेने के लिए केस प्रस्तुत नहीं किया था और न ही कार्यालय द्वारा उपरोक्त के खिलाफ कोई कार्रवाई की गई।
[ad_2]
Source link