[ad_1]
मंडरायल के हनुमान पाड़ा वार्ड नंबर 3 में पिछले 8 दिन से पेयजल संकट से परेशान कस्बा वासियों ने भाजुमो के नेतृत्व में बुधवार को प्रदर्शन कर एसडीएम को ज्ञापन सौंपा है।
मंडरायल के हनुमान पाड़ा वार्ड नंबर 3 में पिछले 8 दिन से पेयजल संकट से परेशान कस्बा वासियों ने भाजुमो के नेतृत्व में बुधवार को प्रदर्शन कर एसडीएम को ज्ञापन सौंपा है। ग्रामीणों ने सपोटरा विधायक के नाम एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर जल्द से जल्द पेयजल संकट के
.
मंडरायल कस्बा के हनुमान पाड़ा, वार्ड-3 के निवासियों ने आरोप लगाया की पिछले 8 दिनों से क्षेत्र में पेयजल आपूर्ति पूर्ण रूप से ठप्प पड़ी है। जिसके कारण ग्रामीणों को भीषण गर्मी में दूर-दराजों स्थित जल स्त्रोतों से सिर पर रखकर पेयजल लाने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है। इस कारण ग्रामीणों को गर्मी में पेयजल समस्या का सामना करना पड रहा है। कस्बा वासियों का आरोप है की जलदाय विभाग की लापरवाही के कारण आमजन और घरेलू पशु भी पेयजल का संकट का सामना कर रहे हैं।
ग्रामीणों का आरोप है कि मंडरायल कस्बा स्थित जलदाय विभाग कार्यालय में कोई कर्मचारी नहीं मिलता है, जिससे पेयजल की समस्या का समाधान नहीं हो पा रहा है। ग्रामीणों ने जलदाय विभाग के अधिकारियों को उपखण्ड मुख्यालय पर ठहराव के लिए पाबंद करने, आरोपियों के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई करने और पेयजल संकट का समाधान करने की मांग की है। कस्बेवासियों ने पेयजल संकट का 2 दिन में समाधान करवाने की मांग की है।
[ad_2]
Source link