[ad_1]
EVM स्ट्रॉन्ग रूम के बाहर तैनात पुलिस कर्मी।
हरियाणा के चरखी दादरी में लोकसभा चुनाव में मतगणना के दौरान 4 जून को मतगणना केंद्रों में कोई भी अनधिकृत व्यक्ति प्रवेश नहीं कर सकेगा। अधिकृत मतगणना एजेंटों सहित सभी की तलाशी होगी और माचिस, तरल रसायन व मोबाइल आदि अंदर ले जाने पर पूरी तरह से पाबंदी रहेग
.
चरखी दादरी की जिला निर्वाचन अधिकारी एवं डीसी मनदीप कौर ने बुधवार को बताया कि मतगणना कार्य को देखते हुए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। मतगणना केंद्रों की 500 मीटर की परिधि में किसी भी अनधिकृत व्यक्ति को प्रवेश की अनुमति नहीं होगी। केवल ड्यूटी पर तैनात अधिकारी, चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशी, उनके चुनाव एजेंट व मतगणना एजेंट, भारत निर्वाचन आयोग तथा रिटर्निंग अधिकारी या सहायक रिटर्निंग अधिकारी द्वारा अधिकृत व्यक्ति ही मतगणना केंद्र व केंद्रों की 500 मीटर परिधि में प्रवेश कर पायेंगे।
उन्होंने बताया कि मतगणना के दौरान तीन स्तरीय सुरक्षा घेरा रहेगा और किसी भी व्यक्ति को शस्त्र, आग्नेय अस्त्र या कोई भी घातक हथियार लेकर केन्द्र के अन्दर नहीं जाने दिया जाएगा। इसके अलावा माचिस, लाइटर, सिगरेट, ब्लेड, चाकू, तरल रसायन, मोबाइल फोन, सेल फोन, वॉकी टॉकी, वायरलेस सैट, घड़ी, पेजर, बेल्ट, चाबियों का छल्ला, पैन, पैंसिल, जरूरत से ज्यादा कपड़े, किसी प्रकार का इलेक्ट्रॉनिक सामान तथा सुरक्षा की दृष्टि से कोई भी आपत्तिजनक वस्तु या उपकरण मतगणना केन्द्र के भीतर ले जाने पर पाबंदी रहेगी।
मतगणना के दौरान ड्यूटी पर तैनात अधिकारियों व कर्मचारियों सहित उम्मीदवारों, उनके मतगणना व चुनाव एजेंटों की भी गहनता से तलाशी ली जाएगी। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि मतगणना कार्य के लिए स्थापित दोनों विधानसभा क्षेत्रों के मतगणना केंद्रों पर 400 से भी अधिक अधिकारी व कर्मचारी अपनी सेवाएं देंगे।
इसके अलावा मतगणना के दौरान केंद्रीय सुरक्षा बल व हरियाणा पुलिस के जवान भी सुरक्षा व्यवस्था में तैनात रहेंगे। सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए डीएसपी से लेकर सिपाही स्तर तक के विभिन्न अधिकारियों व कर्मचारियों को तैनात किया गया है।
जिला निर्वाचन अधिकारी एवं डीसी मनदीप कौर।
कॉलेज रोड़ रहेगा बंद
डीसी मनदीप कौर ने बताया कि मतगणना के दौरान जिला में सुरक्षा व कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए जिला प्रशासन पूरी तरह तैयार है। मतगणना के समय यातायात व्यवस्था पर भी विशेष ध्यान दिया जाएगा और मंगलवार 4 जून को मतगणना के दौरान सुरक्षा की दृष्टि से कॉलेज रोड सील रहेगा।
इस दौरान मतगणना क्षेत्र में किसी भी अनधिकृत वाहन के आवागमन पर रोक रहेगी। उन्होंने बताया कि जिला के बाढड़ा विधानसभा क्षेत्र के मतों की गणना जेडीकेडीईएस स्कूल और दादरी विधाानसभा क्षेत्र के मतों की गणना जनता कालेज में होगी।
प्राधिकृत मीडिया कृमि ही कर सकेंगे प्रवेश
मीडिया के मतगणना केन्द्रों पर प्रवेश को लेकर निर्वाचन आयोग की ओर से जारी निर्देशों की जानकारी देते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी एवं डीसी मनदीप कौर ने बुधवार को कहा कि चुनाव आयोग के दिशा निर्देशानुसार कोई भी मीडिया कर्मी चुनाव आयोग द्वारा जारी किए गए पहचान पत्र के बिना मतगणना केन्द्रों के परिसर में प्रवेश नहीं कर सकेगा।
साथ ही मीडिया कर्मी जिला सूचना एवं जनसम्पर्क अधिकारी अथवा सहायक सूचना एवं जनसम्पर्क अधिकारी के साथ ही मतगणना केन्द्र में जा सकता है और उक्त मीडियाकर्मी को एक निर्धारित समय के बाद तुरंत मतगणना केन्द्र से बाहर आना होगा। उन्होंने कहा कि मतगणना के दौरान गोपनीयता को अपनाया जाएगा और मीडिया कर्मियों को यह अनुमति नहीं होगी कि वे वोटिंग मशीन पर डिस्प्ले होने वाले परिणाम को अपने कैमरों में कैद करें।
उन्होंने बताया कि निर्वाचन आयोग के निर्देशों के अनुसार मीडिया की सुविधा के लिए मतगणना केंद्र पर एक अस्थाई मीडिया सेंटर बनाया जाएगा। जहां पर प्राधिकृत मीडिया कर्मियों को बैठने की अनुमति होगी। इसी मीडिया सेंटर में राउंड वाईज परिणाम मीडिया को उपलब्ध करवाया जाएगा।
[ad_2]
Source link