[ad_1]
अपने परिवार के साथ राहुल शर्मा।
हरियाणा के भिवानी के गांव सुई के राहुल शर्मा इंडियन नेवी में लेफ्टिनेंट बने हैं। उनके गांव में खुशी का माहौल है। राहुल शर्मा मंगलवार को गांव पहुंचे तो उनका भव्य स्वागत किया गया। वे इतने मेधावी हैं कि उनको एक साथ तीन नौकरियां मिली। अंत में उन्होंने ने
.
राहुल शर्मा के चाचा जयसिंह शास्त्री ने बताया कि राहुल शर्मा के पिता जयकिशन शर्मा भी मणिपुर आर्मी में सूबेदार हैं और अपनी सेवाएं दे रहे हैं। राहुल शर्मा ने एजिमाला केरल प्रांत से 25 मई 2024 को पासिंग आउट परेड की और कमिशन प्राप्त हुआ। उनकी माता सुषमा देवी साधारण गृहिणी है और इनके दादा पंडित बसाऊराम शर्मा पुराने जमाने के पढ़े-लिखे व्यक्ति थे, जो सेठ बनवारीलाल जिंदल के घनिष्ठ मित्र थे।
राहुल शर्मा का गांव सुई में पहुंचने पर जोरदार स्वाग किया गया।
राहुल शर्मा के पासिंग आउट परेड की जानकारी मिलते ही पूरा परिवार एजिमाला स्थित प्रशिक्षण केन्द्र में शामिल हुए। लेफ्टिनेंट राहुल शर्मा ने अपनी बी-टेक की पढ़ाई गृह जिला भिवानी स्थित टीआईटी इंजीनियरिंग कॉलेज से उतीर्ण की। इनके छोटे भाई रोहित शर्मा भी अंग्रेजी में महारत हासिल किए हुए हैं। जयसिंह शास्त्री ने बताया कि लेफ्टिनेंट राहुल शर्मा का कजन भारतीय तिब्बत सीमा पुलिस में कार्यरत है, चाचा संस्कृत शिक्षक हैं। लेफ्टिनेंट राहुल शर्मा ने अपने पिता से प्रेरणा लेकर सेना में ही सेवा के प्रति प्रेरित हुए।
माता पिता के साथ राहुल शर्मा।
एक साथ मिली तीन नौकरियां
चाचा जयसिंह शास्त्री ने बताया कि लेफ्टिनेंट राहुल शर्मा को एक साथ तीन नौकरियां प्राप्त हुई हैं। इसमें उच्च न्यायालय में लिपिक, सीएपीएफ में सहायक कमांडेंट व नेवी में लेफ्टिनेंट शामिल हैं। लेकिन पिता के नक्शे कदम पर चलते हुए इन्होंने नेवी का चयन किया।
गांव में हुई पूजा अर्चना
राहुल शर्मा के लेफ्टिनेंट के पद पर चयन होने पश्चात गांव बापोड़ा मोड स्थित शिव मंदिर में जोर इनका जोर शोर से स्वागत किया गया। लेफ्टिनेंट राहुल शर्मा ने बुजुर्गों के आगे शीश नवाकर आशीर्वाद प्राप्त किया वहीं सरपंच रवि कुमार, जयभगवान, राम अवतार शर्मा, जयप्रकाश शर्मा, रामफल, जगदीश, जयसिंह, रतनलाल, रूलिया पंडित, मुकेश अंबावत, जयसिंह पंच, मामन पंच आदि ने भी उनका फूल मालाओं से स्वागत किया।
[ad_2]
Source link