[ad_1]
डॉ. श्रद्धा द्विवेदी
जबलपुर संभाग के आयुक्त अभय वर्मा ने मंगलवार शाम कटनी जिला अस्पताल में पदस्थ डॉ. श्रद्धा द्विवेदी को नोटिस जारी कर 7 दिन के अंदर जवाब मांगा है।
.
डॉ. श्रद्धा द्विवेदी पर जिला अस्पताल में भर्ती होने आई एक गर्भवती महिला का निजी आवास पर प्राइवेट मरीज की तरह पैसे लेकर इलाज करने और प्राइवेट सोनोग्राफी सेंटर से गर्भवती महिला की 900 रुपए में सोनोग्राफी कराने का आरोप है।
17 मई को जिला अस्पताल के निरीक्षण के दौरान कलेक्टर को शिकायत प्राप्त हुई थी कि तहसील बहोरीबंद की ग्राम पटुरिया निवासी गर्भवती महिला को आशा कार्यकर्ता ने जिला अस्पताल में भर्ती कराकर पर्ची कटवाई।
जिला अस्पताल में 17 मई को दोपहर 2 बजे से दोपहर 3 बजे तक डॉक्टर उपलब्ध नहीं होने पर मरीज को जिला अस्पताल से डॉ. श्रद्धा द्विवेदी के निवास पर जांच के लिए ले गई। जहां निजी सोनोग्राफी सेंटर से सोनोग्राफी कराई गई। इसी मामले में डॉ श्रद्धा द्विवेदी को नोटिस दिया गया है।
संभागायुक्त ने जारी कारण बताओ नोटिस में सामान्य प्रशासन विभाग के परिपत्र का उल्लेख करते हुए बताया है कि लोक स्वास्थ्य परिवार कल्याण विभाग के डॉक्टरों को निजी प्रैक्टिस कर्तव्य की अवधि के बाहर किए जाने, नर्सिंग होम, प्राइवेट क्लीनिक में जाकर इस प्रकार की प्रैक्टिस करने की अनुमति नहीं है।
आयुक्त अभय वर्मा
जिला अस्पताल में पदस्थ डॉ श्रद्धा द्विवेदी का कर्तव्य अवधि के बीच निजी प्रैक्टिस किया जाना शासन निर्देशों का उल्लंघन माना गया है।
[ad_2]
Source link