[ad_1]
- Hindi News
- National
- PM Narendra Modi Spiritual Retreat; Kanyakumari Rock Memorial | Lok Sabha Election
नई दिल्ली19 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
2019 में लोकसभा चुनाव प्रचार थमने के बाद मोदी ने केदारनाथ की रुद्र गुफा में ध्यान लगाया था।
PM नरेंद्र मोदी लोकसभा चुनाव प्रचार के अपने अभियान का समापन कन्याकुमारी में रॉक मेमोरियल पर ध्यान लगाकर करेंगे। मोदी 30 मई से 1 जून तक कन्याकुमारी में रहेंगे। लोकसभा चुनाव के लिए अंतिम चरण की वोटिंग 1 जून को होना है। इस दिन 57 सीटों पर वोटिंह होना है।
इस दौरान वे रॉक मेमोरियल के ध्यान मंडपम में उसी स्थान पर दिन-रात ध्यान करेंगे जहां स्वामी विवेकानंद ने ध्यान किया था।
18 मई 2019 में लोकसभा चुनाव प्रचार थमने के अगले दिन मोदी ने केदारनाथ की रुद्र गुफा में ध्यान लगाया था। वे करीब 17 घंटे गुफा में रहे थे।
केदारनाथ की रुद्र गुफा में ध्यान लगाते PM मोदी का यह फोटो सोशल मीडिया में वायरल हुआ था।
31 मई को पूरे दिन ध्यान में रहेंगे मोदी
लोकसभा चुनाव के सातवें और अंतिम चरण में 57 लोकसभा सीटों के लिए 1 जून को मतदान होना है। इन सीटों के लिए चुनाव प्रचार 30 मई की शाम 5 बजे थम जाएगा। चुनाव प्रचार थमने के बाद पीएम मोदी का 30 मई की रात तमिलनाडु के कन्याकुमारी पहुंचने का कार्यक्रम है। 31 मई को सुबह मोदी विवेकानंद रॉक मेमोरियल जाएंगे। वहां पूरे दिन पीएम मोदी रॉक मेमोरियल पहुंच ध्यान कर करेंगे।
30 मई को पंजाब में रैली
इससे पहले पीएम मोदी की 30 मई को पंजाब में रैली है।वे पंजाब के होशियारपुर में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे। रैली के बाद मोदी का तमिलनाडु दौरे पर पहुंचने का कार्यक्रम है। वे तमिलनाडु में ही रात्रि विश्राम भी करेंगे। हालांकि, पीएम मोदी का 31 मई और 1 जून का आधिकारिक कार्यक्रम अभी जारी नहीं किया गया है।
यह कोई पहला मौका नहीं है जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चुनाव प्रचार थमने के बाद ध्यान लगाने कहीं जा रहे हों. पीएम मोदी 2019 के लोकसभा चुनाव में भी की सीटों के लिए चुनाव प्रचार थमने के बाद ध्यान लगाने चले गए थे. तब पीएम मोदी उत्तराखंड के केदारनाथ गए थे. पीएम मोदी ने उत्तराखंड के केदारनाथ पहुंच रूद्र गुफा में ध्यान किया था. इस बार पीएम मोदी कन्याकुमारी स्थित विवेकानंद रॉक मेमोरियल जा रहे हैं।
कन्याकुमारी से तिरुवनंतपुरम जाएंगे मोदी
मोदी 1 जून को ध्यान पूरा करने के बाद कन्याकुमारी से तिरुवनंतपुरम के लिए रवाना होंगे और वहां से दिल्ली जाएंगे।
गुफा से में छेद जिससे बाबा केदारनाथ के दर्शन होते हैं
2019 में केदारनाथ की रुद्र गुफा से बाहर आकर मोदी ने भगवान बद्रीनाथ की पूजा-अर्चना की। रुद्र गुफा से बाहर निकले ही मंदिर में भगवान शिव की दूसरी बार पूजा की। उन्होंने कहा कि कल गुफा में रहने के दौरान बाहरी दुनिया से पूरी तरह कटा रहा। सिर्फ अपने में रहा। यहां आने का मुझे कई वर्षों से अवसर मिलता रहा है। इन दिनों केदारनाथ बार-बार आने का मौका मिलता है। यहां जो आपदा आई और उस समय मैं यहां पहुंचा था। दिल में एक कसक थी कि कुछ करना चाहिए।
गुजरात में रहते हुए अपनी तरह से कुछ करता रहता था। इसके बाद प्रधानमंत्री बना। उत्तराखंड में भी अपने अनूकुल सरकार मिली। वैसे तो यहां 3-4 महीनों से ज्यादा काम करने का मौका नहीं मिलता। बर्फ 50 फीट से ऊपर चली जाती है। तापमान भी काफी गिर जाता है। इस धरती से मेरा एक विशेष नाता भी रहा है। एकांत अवसर बहुत लंबे अरसे के बाद मिला। सामने ही 24 घंटे बाबा के दर्शन हो सकते हैं, ऐसी गुफा है। वहां एक छोटा छेद किया गया है, वहां से बाबा के दर्शन कर सकता हूं। तो मैं वर्तमान के भारत की स्थिति से बाहर था। कोई कम्युनिकेशन नहीं रखा था।
मोदी ने कहा मैं वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से यहां की जानकारी लेता रहता हूं।
[ad_2]
Source link