[ad_1]
लॉरेंस बिश्नोई गैंग का सदस्य बताकर पलवल जिले के पिंगौड़ गांव में परचून की दुकान करने वाले व्यक्ति से पांच लाख रुपए की रंगदारी मांगने का मामला प्रकाश में आया है। पीड़ित की शिकायत पर सदर थाना पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच
.
लेकिन अभी तक पुलिस फोन करने वाले का कोई सुराग नहीं लगा सकी है। पुलिस का कहना है कि जांच की जा रही है, जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
फोन करके मांगी 5 लाख की रंगदारी
सदर थाना प्रभारी मनोज कुमार के अनुसार, पिंगौड़ गांव निवासी सतीश कुमार ने दी शिकायत में कहा है कि उससे लोग सरपंच कहते है। क्योंकि उसकी मां गांव की सरपंच रही थी तो कार्य उसी ने किया था। पीड़ित ने गांव में परचून की दुकान खोली हुई है।
आरोप है कि पीड़ित के पास 19 मई को एक फोन आया और फोन करने वाले ने कहा की तू सरपंच बोल रहा है, तो पीड़ित ने हां कह दिया। जिसके बाद फोन करने वाले ने कहा कि पांच पेटी (पांच लाख) का इंतजाम कर ले, न कर पाने पर दुकान पर बैठने वाले का इंतजाम कर दूंगा।
पीड़ित को दिया 2 हफ्ते का समय
आरोपी ने धमकी दी कि तेरे पास दो हफ्ते का समय है, उसने कहा कि वह लॉरेंस बिश्नोई के गैंग से बोल रहा हूं और कहा कि अगर इस बारे में किसी को बताया या पुलिस में कोई शिकायत की तो, तुझे और तेरे परिवार को जान से खत्म कर दूंगा।
पीड़ित ने शिकायत में कहा कि उसने फोन करने वाले से कहा कि भाई परचून की दुकान करने वालों से भी रंगदारी चाहिए क्या, इतना सुनते ही आरोपी ने फोन काट दिया। पीड़ित ने पुलिस को आरोपी का वह नंबर दे दिया है जिससे फोन आया था। साथ ही अपनी और अपने परिवार की सुरक्षा की गुहार लगाई है।
मामले की जांच में जुटी पुलिस
पीड़ित का कहना है कि अब तक वह सदमे में था, अपने परिवार वालों को पूरी बात नहीं बता पाया था। अब अपने परिजनों को पूरी घटना के बारे में बताया तो आज परिवार के लोगों के साथ इसकी शिकायत देने पुलिस के पास आया हूं। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर फोन नंबर की जांच शुरू कर दी है।
[ad_2]
Source link