[ad_1]
सुनील बंसल, रत्नाकर, जगदीश पटेल
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
काशी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चुनाव की कमान 10 वैश्य, ब्राह्मण, भूमिहार और ओबीसी नेता संभाल रहे हैं। सब अलग-अलग क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते हैं। कोई पश्चिमी उप्र तो कोई पूर्वांचल और बुंदेलखंड से है। गुजरात और राजस्थान के नेता को अहम जिम्मेदारी मिली है। खास बात यह है कि भाजपा संगठन के लिहाज से महत्वपूर्ण काशी प्रांत, गोरखपुर प्रांत, कानपुर प्रांत, पश्चिमी यूपी और अवध प्रांत को प्रतिनिधित्व दिया गया है।
सुनील बंसल राष्ट्रीय महामंत्री हैं। यूपी में काम करने का लंबा अनुभव है। 2014 के लोकसभा, 2017 के विधानसभा, 2019 के लोकसभा और 2022 के विधानसभा चुनाव के दौरान प्रदेश महामंत्री संगठन का काम देख रहे थे। वह मोदी और शाह के बेहद करीबी माने जाते हैं। प्रधानमंत्री के चुनाव लड़ने के एलान के बाद बंसल करीब दस बार काशी आ चुके हैं। इन दिनों भी काशी में हैं। रोज दस से ज्यादा बैठकों में हिस्सा ले रहे हैं। चुनावी तैयारियों को अंतिम रूप दे रहे हैं। बंसल वैश्य समाज से आते हैं।
सतीश द्विवेदी यूपी के बेसिक शिक्षा मंत्री रह चुके हैं। सिद्धार्थनगर के रहने वाले हैं। 2017 के चुनाव में जीतकर विधायक, फिर मंत्री बने, लेकिन 2022 का चुनाव हार गए। अब संगठन में सक्रिय हैं। वाराणसी लोकसभा क्षेत्र के चुनाव प्रभारी हैं। मार्च 2024 से ही जिले में कैंप कर रहे हैं। बूथ प्रबंधन पर ज्यादा ध्यान दे रहे हैं। जनसभा, रोड शो और छोटी-छोटी बैठक भी करा रहे हैं। ब्राह्मण समाज से आते हैं।
[ad_2]
Source link