[ad_1]
बगरू थाना पुलिस ने एक शातिर गैंग के चार बदमाशों को गिरफ्तार किया हैं। ये बदमाश रात के समय खिलौना पिस्टल दिखाकर राहगीरों से मोबाइल और पैसा लूट की वारदात किया करते थे। गिरफ्तार चारों बदमाशों ने लूट के कई तरीके बताये जिस का इस्तेमाल कर के वह शहर में वार
.
डीसीपी वैस्ट अमित कुमार ने बताया कि रात के समय सुनसान सडक पर राहगीरों को खिलौना पिस्टल दिखाकर डराकर मोबाईल फोन व नगदी लूट करने वाली गैंग का खुलासा हुआ हैं। इन बदमाशों ने पेट्रोल पम्पों से कार में ईंधन भरवाकर बिना रुपए दिये फरार होने, अपनी पहचान छुपाने के लिए लूटे गये मोबाईल फोन से ओला एप पर कार बुक करा कर कार चालक को सुनसान स्थान पर ले जाकर उसके साथ मारपीट कर लूट की वारदात करना कबूल किया हैं।
27 मई को राकेश पुत्र दयाराम प्रजापति ने एक रिपोर्ट बगरू थाने में दी। जिस में उसने बताया कि 24 मई को शाम करीब 7.45 बजे जेसीबी सर्किल के पास स्थित किराणा की दुकान से दही लेकर पैदल पैदल वापस दिनेश सिंह के निर्माणाधीन मकान पर आ रहा था। रास्ते में सुनसान रोड पर सामने से एक स्विफ्ट कार बिना नम्बर आई व मेरे बराबर में आकर मुझे रोका। कार में पीछे बैठे दो व्यक्ति उतर कर मेरे पास आये व उनमें से एक व्यक्ति ने मुझे पिस्टल जैसा कोई हथियार दिखाकर मुझे डराया और रुपए व मोबाईल फोन देने के लिए कहा। मैं डर गया तो वे लोग मेरे शर्ट के उपर की जेब में रखा मेरा मोबाईल फोन व 2500 रुपए और मेरा आधार कार्ड लूट कर ले गये। कार का चालक उन लोगो को बोला जल्दी स्विफ्ट गाडी में बैठो, सामने से कोई गाडी आ रहीं है। फिर वे लोग अपनी सिफ्ट कार में बैठकर जेसीबी सर्किल की तरफ भाग गये। पीड़ित की शिकायत पर अज्ञात बदमाशों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई। बदमाशों को पकड़ने के लिए एक टीम गठित की गई। टीम ने आसपास लगे हुए सीसीटीवी कैमरा और लोगों से हुई पूछताछ के बाद चार बदमाशों को गिरफ्तार किया हैं। पुलिस पूछताछ में बदमाशों ने बताया कि वह ऐसी कई वारदात कर चुके हैं।
बदमाशों का लूट की वारदात करने का तरीका
पुलिस टीम ने गिरफ्तार चारों बदमाशों से गहनता से पूछताछ की तो पता चला कि अपराधी गिरोह बनाकर लूट की वारदात करते है। अपराधियों ने रेन्ट पर एक स्विफट कार ले रखी है। जिसके नम्बर प्लेट हटाकर लूट की वारदात करते है। अपराधी रात के समय सुनसान जगह पर सामान्य राहगिरों को रोक कर उसको खिलौना पिस्तौल से डराकर उसके पास से मोबाईल फोन, नगद राशि, बहुमुल्य गहने व पीडित के फोन से अन्य बैंक खातों में राशि स्थानान्तरीत करवा लेते हैं। अपराधी अपनी कार में पेट्रोल पम्प से फ्यूल भरवाकर फ्यूल की राशि चुकाये बिना ही पेट्रोल पम्प से भाग जाते हैं। थाना सेज व बगरु में पेट्रोल पम्पों पर इस प्रकार की तीन वारदातें कर चुके है। अपराधियों ने मानसरोवर जयपुर से एक ओला कैब बुक की व थाना क्षेत्र सेज महिन्द्रा में लाकर ओला कैब की आरसी, चालक का पेन कार्ड व आधार कार्ड चालक के कान की सोने की लौंग 3500 रुपये नगद व 7050 रुपये फोन पे के माध्यम से लूट कर ले गये। ओला कैब के टायरो के व्हील कैप भी उतार कर स्वयं की कार में लगा लिये। ओला कैब चालक को छोड कर भाग गये। अपराधी शराब पीने व मौज मस्ती के लिए इस प्रकार की वारदात को अंजाम देते हैं।
[ad_2]
Source link