[ad_1]
नई दिल्ली. हॉलीवुड एक्टर जॉनी वैक्टर अब हमारे बीच में नहीं हैं. उनकी गोली मारकर हत्या कर दी गई. वे 37 साल के थे. रिपोर्ट्स की मानें तो मामला शनिवार (25 मई) की सुबह 3 बजे का है. वेक्टर की मां ने अपने बेटे की मौत को कन्फर्म कर किया. इस खबर से हॉलीवुड में शोक की लहर है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, अब तक कोई भी शख्स इस केस में पुलिस के हाथ नहीं आया है.एक्टर के चले जाने के बाद अब परिवार में उनकी मां और 2 सिबलिंग्स हैं.
बता दें कि वैक्टर ‘जनरल हॉस्पिटल’ ,’एनसीआईएस’, ‘द ओए’, ‘वेस्टवर्ल्ड’, ‘द पैसेंजर’, ‘स्टेशन 19’, ‘बार्बी रिहैब’, ‘साइबेरिया’, ‘एजेंट एक्स’, ‘वैंटास्टिक’, ‘एनिमल किंगडम’, ‘हॉलीवुड गर्ल’, ‘ट्रेनिंग डे’ और ‘क्रिमिनल माइंड्स’ जैसे शोज के लिए दर्शकों के बीच में फेमस थे.
क्या है मामला
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो हत्या तब हुई जब चोर उनकी कार से कुछ चोर चुराने की कोशिश कर रहे थे, तभी जॉनी मौके पर पहुंच गए. उन्होंने चोरों को रोकने की कोशिश भी नहीं की लेकिन चोर उनकी कार चोरी करने के बाद उन्हें गोली मार दी जिससे मौके पर उनकी मौत हो गई.
मां ने बताया सच
इंटरनेशनल न्यूजसाइट ‘टीएमजेड’ की रिपोर्ट के अनुसार, एक्टर के निधन के उनकी मां स्कारलेट ने कन्फर्म किया है. इसके साथ ही उन्होंने ये भी बताया कि एक्टर के साथ क्या हुआ था. पुलिस में दिये गए स्कारलेट के बयान के अनुसार, यह घटना शनिवार सुबह 3 बजे की है. यह घटना पीटी की है जहां 3 लोगों ने वैक्टर की हत्या कर दी. रिपोर्ट के अनुसार, चोर उनकी कार से कैटेलिटिक कनवर्टर चुराने की कोशिश कर रहे थे. तभी वैक्टर वहां पहुंच गए. हालांकि उन्होंने अपनी गाड़ी बचाने और कोई ऐसी प्रतिक्रिया नहीं की थी जो उसके लिए घातक हो . इसके बावजूद चोरों ने उन्हें गोली मार दी. गोली मारने के बाद वे तीनों शख्स लोकेशन से फरार हो गए.
Tags: Hollywood stars
FIRST PUBLISHED : May 27, 2024, 13:45 IST
[ad_2]
Source link