[ad_1]
श्री अग्रवाल समाज समिति के चुनाव का विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। रिजेक्ट वोटों की गिनती को लेकर अब प्रदीप मित्तल ग्रुप आरपार की लड़ाई के मूड में आ गया है। गिनती की मांग नहीं मानने की स्थिति में ग्रुप ने चेतावनी दी है कि यदि उनकी मांग नहीं मानी गई
.
प्रदीप मित्तल ग्रुप के प्रमुख राकेश कुमार गुप्ता (कलेंडर हाउस वाले) ने चुनाव समिति पर भी सवाल खड़े किए हैं। गुप्ता ने कहा कि निरस्त वोटों की गिनती को लेकर पहले तो हमें आश्वासन दिया गया था कि कोर्ट से निर्णय आने के बाद गिनती करा लेंगे। अब समिति इससे मुकर रही है। रद्द वोटों की गिनती होने पर हमारे 11 से अधिक सदस्य और जीत सकते हैं। शायद इसी कारण समिति फिर से गणना कराने से मुकर रही है।
प्रदीप मित्तल ग्रुप के प्रदीप मित्तल ने कहा कि हम आदर्श नगर मोक्षधाम के जीर्णोद्धार का काम, गरीब अग्रवाल परिवारों के लिए प्रतिमाह राशन की व्यवस्था करने और अग्रवाल समाज के गरीब बच्चों की शिक्षा के लिए कार्य करते रहेंगे।
[ad_2]
Source link