[ad_1]
उदयपुर के गुलाबबाग में बंद पड़ा मिला फाउंटेन
उदयपुर के गुलाबबाग में कई दिनों से फांउटेन नहीं चल रहे है। यह बात आज उस समय पता चली जब डिप्टी मेयर पारस सिंघवी दौरा करने गए तब उनके सामने यह बात आई। बाद में ठेकेदार फर्म पर 15 हजार रुपए का जुर्माना लगाया गया।
.
सिंघवी आज गुलाबबाग के दौरे पर गए जहां पर उनके संज्ञान में आया कि गुलाबबाग के फाउंटेन कई दिनों से बंद पड़े हुए हैं। इस पर उन्होंने संबंधित अधिकारी से चर्चा कर जानकारी ली।
सामने आया कि ठेकेदार द्वारा लंबे समय से लापरवाई बरती जा रही है इस पर सिंघवी ने ठेकेदार की बिल राशि से 15 रुपए काटने के साथ ही फाउंटेन को ठीक करवाने के निर्देश दिए।
इसकी पालना में ठेकेदार द्वारा मरम्मत कार्य शुरू करवाया गया एवं 3 घंटे के अंतराल में फाउंटेन शुरू कर दिए गए।
सिंघवी ने शहर की जनता का आह्वान करते हुए कहा है कि यदि आपको लगे की नगर निगम द्वारा संचालित कोई व्यवस्था केवल देखरेख के अभाव में बिगड़ रही है तो उसकी सूचना तुरंत किसी भी मार्फत से उन तक पहुंचाएं जिससे उस समस्या का तुरंत निदान करवाया जा सके।
[ad_2]
Source link