[ad_1]
मृतकों के परिजनों के बयान दर्ज करते हुए पुलिस।
हरियाणा के हिसार में बाइपास पर सेक्टर 27- 28 के नजदीक रविवार को सड़क हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई थी। पुलिस ने सोमवार को नागरिक अस्पताल में पांचों के शवों का पोस्टमार्टम करवाया। ट्रक ड्राइवर के खिलाफ केस दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी।
.
हिसार सदर थाना पुलिस को दिए बयान में पंजाब के भटिंडा जिले के मोड मंडी के रहने वाले 26 वर्षीय तरसेम ने बताया कि बीते दिन वह अपनी गाड़ी XUV 500 से भठिंडा से अपनी मौसी की लड़की रजनी का रिश्ता करने के लिए हांसी गए थे। हांसी से वापसी अपने घर जा रहे थे तो सेक्टर 27/28 के कट पर एक ट्राला यू टर्न ले रहा था। उनकी गाडी उस ट्राले से टकरा कर नीचे खाई मे गिर गई।
हिसार के नागरिक अस्पताल में शवों के पोस्टमार्टम के दौरान मौजूद परिजन।
उसने बताया कि खाई की गहराई लगभग 30/35 फुट थी। यह हादसा करीब 2.30/3.00 PM के बीच हुआ था। इस गाडी मे उसके पिता रणजीत सिंह, मामा सतपाल, मौसी मधू, मेरा ताऊ बग्गा उर्फ बगड, शादी का बिचौला रवि, मामी गीतु, इनका लडका हार्दिक 7/8 वर्ष व रिश्ते करवाने वाली डिम्पल इस गाडी मे सवार थे। वह खुद गाडी खुद चला रहा था।
उसने बताया था कि ट्राला ड्राईवर ने एकदम यू टर्न लेने के कारण यह हादसा हुआ है। घायलों को हिसार प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां रणजीत, बग्गा उर्फ बगड , मधू, सिरसा के सतपाल व कालावली निवासी रवि की मौत हो चुकी है। वहीं हार्दिक, गीतु, डिम्पल घायल हैं। पुलिस ने धारा 279, 337, 304A, 427 के तहत ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
[ad_2]
Source link