[ad_1]
हरिओम योगपीठ महालक्ष्मी नगर अगले माह अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर एमआर-4 महालक्ष्मी नगर स्थित गार्डन में विशाल योग शिविर का आयोजन करने जा रहा है। ये आयोजन 21 जून को होगा। शिविर में सभी योग साधक-साधिकाएं जो पिछले कई वर्षों से अपने विभिन्न शारीरिक व मानसि
.
इस मौके पर हरिओम योगपीठ द्वारा एक वार्षिक परिपत्र एवं स्मारिका का विमोचन किया जाएगा। इसके माध्यम से लोग हरिओम योगपीठ द्वारा वर्ष भर की गई गतिविधियों की जानकारी प्राप्त कर सकेंगे। इस स्मारिका में उन सभी लोगों के अनुभवों को भी साझा किया जाएगा, जिन्होंने अपने दैनिक जीवन में योग एवं प्राणायाम को अपनाकर स्वस्थ्य एवं निरोगी जीवन जी रहे हैं।
सामूहिक फोटो शूट कराते सक्रिय सदस्य।
सक्रिय सदस्यों ने किया सामूहिक फोटो शूट
वार्षिक परिपत्र एवं स्मारिका में प्रकाशन हेतु सोमवार को हरिओम योगपीठ द्वारा योगपीठ के सक्रिय सदस्यों के सामूहिक फोटो शूट का भी आयोजन हुआ, जिसमें वरिष्ठ योग साधक जैनेन्द्र सावला, नारायण पगारे, शम्भुनाथ सिंह, अनिल भाटिया, संजय यादव, के.के झा, राजेश तोमर, रेनू जैन, कैलाश मकवाना, डी.पी. छाबड़ा के साथ बड़ी संख्या में योग पीठ के महिला एवं पुरुष सदस्य उपस्थित हुए।
योग गुरु रमेश पाटिल के साथ सदस्य।
विदित हो कि हरिओम योगपीठ महालक्ष्मी नगर पिछले 15 वर्षों से योग गुरु रमेश पाटिल के मार्गदर्शन में निपानिया, पिपलियाकुमार क्षेत्र की विभिन्न कॉलोनियों के लोगों को नियमित रूप से निःशुल्क योगाभ्यास करवा रहा है। इस योग शिविर में भाग लेकर बड़ी संख्या में वरिष्ठजन एवं मातृशक्तियां गंभीर रोगों से मुक्त होकर स्वस्थ्य जीवन जी रहे हैं। हरिओम योगपीठ द्वारा तुलसी नगर सरस्वती मंदिर स्थित योग परिसर में 30 दिवसीय योग शिविर का आयोजन कर रहा है, जहां बड़ी संख्या में कॉलोनी एवं क्षेत्र के लोग नियमित रूप से योगाभ्यास कर रहे हैं।
गार्डन में योगाभ्यास करते सदस्यगण।
[ad_2]
Source link