[ad_1]
नई दिल्ली17 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
चेक रिपब्लिकन कार मैकर कंपनी स्कोडा ऑटो ने अपकमिंग ऑल-इलेक्ट्रिक कॉम्पैक्ट SUV का टीजर जारी किया है। यह SUV स्कोडा की नई मॉडर्न डिजाइन लैंग्वेज को पेश करने वाला पहला प्रोडक्शन मॉडल होगा।
ये कंपनी अपकमिंग 6 इलेक्ट्रिक गाड़ियों में से पहला मॉडल है, जिसे इस साल के आखिर तक लॉन्च किया जा सकता है। ये कार फॉक्सवैगन ग्रुप के MEB मॉड्यूलर EV प्लैटफॉर्म पर तैयार किया जा रहा तीसरा मॉडल है, जिस पर एन्याक और एन्याक कूपे बेस्ड हैं।
स्कोडा एलरोक में ऑल LED लाइटिंग सेटअप मिलेगा
कंपनी ने टीजर में कार के सिर्फ फ्रंट लुक की छलक दिखाई है, जिसमें स्कोडा बैजिंग और ऊपरी लाइटिंग एलिमेंट जैसे नजर आ रहे हैं। स्कोडा के अनुसार, कार में स्प्लिट हेडलैंप डिजाइन मिलेगा, जिसमें बोनट लाइन पर टूटी हुई LED DRL पट्टी और नीचे बंद ग्रिल पर इलुमिनेटेड एलिमेंट फैले हो सकते हैं। स्कोडा ने यह भी पुष्टि की है कि SUV में बड़े व्हील और मैट्रिक्स LED हेडलैंप होंगे।
स्कोडा एल्रोक : क्या यह भारत आएगी?
स्कोडा एलरोक का वर्ल्ड प्रीमियर इस साल के आखिर में होगा। एलरोक और एन्याक के अलावा स्कोडा ने मार्च-2024 की शुरुआत में ‘एपिक’ नाम से एक और कॉम्पैक्ट इलेक्ट्रिक SUV का टीजर जारी किया था। पूरी उम्मीद है कि एपिक भी MEB मॉड्यूलर इलेक्ट्रिक आर्किटेक्चर पर बेस्ड होगी। इसलिए, एलरोक को एपिक और एन्याक के बीच में रखा जाएगा।
एन्याक भारत में कंप्लीट बिल्ट यूनिट (CBU- यानी पूरी तरह से बनी बनाई कार) के रूप में बेचा जाएगा। एलरोक को भारत में लॉन्च किया जाने के बारे में फिलहाल, कंपनी ने कोई जानकारी नहीं दी है। अगर एलरोक को भारत में लॉन्च किया जाता है, तो इसकी टक्कर अपकमिंग हुंडई क्रेटा EV और मारुति सुजुकी eVX जैसी कारों से होगा।
स्कोडा एलरोक कॉनसेप्ट मॉडल।
स्कोडा 2026 तक 6 नई इलेक्ट्रिक कार लॉन्च करेगी
स्कोडा 2026 तक 6 नई इलेक्ट्रिक कार इंडियन मार्केट में उतारेगी। स्कोडा ने अपने ‘लेट्स एक्सप्लोर’ इवेंट में इन कारों के सिल्हूट इमेज जारी किए थे। इन कारों में 4 नई प्योर इलेक्ट्रिक कार होंगी।
इसमें 4.1 मीटर की छोटी SUV से लेकर एक कॉम्पैक्ट SUV, एक कॉम्बी वैगन और एक 4.9 मीटर लेंथ वाली MPV शामिल है। बाकि दो एन्याक और एन्याक कूपे के अपडेटेड मॉडल होंगे।
एन्याक आईवी को भारतीय बाजार में एक प्रीमियम इंपोर्टेड इलेक्ट्रिक कार के तौर पर जल्द उतारा जाएगा, जिसका मुकाबला हुंडई आयोनिक 5 और किया EV6 से रहेगा।
4 टाइप की होंगी स्कोडा नई इलेक्ट्रिक गाड़ियां
- कॉम्पैक्ट : 2024 में कॉम्पैक्ट सेगमेंट में आने वाली कार को कारोक के रिप्लेसमेंट में लाया जाएगा। इसे एलरॉक नाम दिया गया है। कार की लंबाई में लगभग 4.50 मीटर होगी और ये एक शानदार इंटीरियर के साथ आएगी।
- स्मॉल : 2025 में आने वाली स्मॉल सेगमेंट की ये कार MQB AO प्लेटफॉर्म पर बेस्ड होगी। इसकी लंबाई 4.2 मीटर होगी, वहीं ये स्कोडा की एंट्री लेवल EV कार भी होगी। इसकी कीमत 22 लाख रुपए हो सकती है।
- कॉम्बी : 2026 में कॉम्बी ऑक्टाविया के साइज की एक इलेक्ट्रिक सेडान कार होगी। यह लगभग 4.70 मीटर लंबा मॉडल ब्रांड की पहली ऑल-इलेक्ट्रिक एस्टेट कार होगी।
- स्पेस : 2026 में आने वाली ये कार विजन 7S एसयूवी कॉन्सेप्ट का प्रोडक्शन वर्जन होगा। ये कार लगभग 4.90 मीटर लंबी होगी।
ये भी पढ़ें
स्कोडा ने एपिक का कॉन्सेप्ट मॉडल पेश किया:एंट्री लेवल इलेक्ट्रिक SUV फुल चार्ज पर 400km दौड़ेगी, एक्सपेक्टेड प्राइस ₹23 लाख
चेक रिपब्लिकन कार मैकर कंपनी स्कोडा ऑटो ने अपनी एंट्री लेवल इलेक्ट्रिक कार एपिक का कॉन्सेप्ट मॉडल पेश कर दिया है। ये कंपनी की अब तक की सबसे छोटी और सबसे सस्ती कार होगी। कंपनी इसे 2025 तक ग्लोबल मार्केट में लॉन्च करेगी, इसके बाद भारतीय बाजार में उतारा जाएगा।
कंपनी के अनुसार, नई इलेक्ट्रिक कार की कीमत करीब 25,000 यूरो (लगभग 23 लाख रुपए) होगी। ग्लोबल मार्केट में इसका मुकाबला फॉक्सवैगन ID.2 इलेक्ट्रिक हैचबैक और भारत में टाटा नेक्सॉन से होगा। कंपनी की दूसरी इलेक्ट्रिक कार होगी। भविष्य में इसका और भी सस्ता मॉडल उतारा जा सकता है।
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
[ad_2]
Source link