[ad_1]
नई दिल्ली36 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
कोरियन टेक कंपनी सैमसंग आज (27 मई) भारतीय बाजार में मिड रेंज सेगमेंट में गैलेक्सी F55 5G स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रही है। कंपनी ने सोशल मीडिया X पर ऑफिशियल पोस्ट में लॉन्च डेट कंफर्म की है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, फोन गैलेक्सी C55 का रिब्रांडेड वर्जन होगा, जिसे कंपनी ने पिछले महीने चीन में पेश किया था। भारत में इसे 50 मैगापिक्सल कैमरा, स्नैपड्रैगन 7 जेन 1 SoC चिपसेट के साथ 5,000mAh बैटरी और 45W वायर्ड फास्ट चार्जिंग के साथ लान्च किया जाएगा।
सैमसंग गैलेक्सी F55 5G : प्राइस और अवेलेबलिटी
कंपनी ने अपनी पोस्ट में बताया कि स्मार्टफोन की कीमत भारत में 30 हजार रुपए से कम रहेगी। ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट और ऑफिशियल वेबसाइट पर इसकी बुकिंग शुरू कर दी गई है। फोन को तीन वैरिएंट में पेश किया जा सकता है।
इसकी कीमत के बारे में हाल ही में सामने आया था कि फोन का बेस वैरिएंट 8GB रैम + 128GB स्टोरेज के साथ रिलीज होगा, जिसकी कीमत 26,999 रुपए होगी। जबकि 8GB रैम + 256GB स्टोरेज मॉडल की कीमत 29,999 रुपए होगी। वहीं फोन का 12GB रैम + 256GB स्टोरेज वैरिएंट 32,999 रुपए में खरीदा जा सकेगा।
फोन के डिजाइन की बात करें तो इसके बैक पैनल पर स्टीचिंग डिजाइन के साथ वेगन लैदर फिनिश मिलेगी। फोन एप्रीकॉट क्रश और राइसिन ब्लैक कलर ऑप्शन के साथ पेश किया जाएगा। आइए इसके एक्सपेक्टेड स्पेसिफिकेशन्स के बारे में जानते हैं…
सैमसंग गैलेक्सी F55 5G : स्पेसिफिकेशन्स
- डिस्प्ले : सैमसंग गैलेक्सी F55 में 1080×2400 पिक्सल रिजॉल्यूशन वाला 6.7 इंच का सुपर एमोलेड FHD+ डिस्प्ले दिया जा सकता है। स्मूथ परफॉर्मेंस के लिए इसमें 120Hz का रिफ्रेश रेट मिलेगा। इसकी पीक ब्राइटनेस 1,000 निट्स है, जिससे आप इसे सन लाइट में भी आसानी से इस्तेमाल कर सकेंगे।
- कैमरा : फोटोग्राफी के लिए फोन में ट्रिपल रियर कैमरा दिया गया है। इसमें ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन (OIS) सपोर्ट के साथ 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, 8-मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड-एंगल सेंसर और 2-मेगापिक्सल का मैक्रो शूटर दिया जा सकता है। जबकि, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 50 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा मिलने की उम्मीद है।
- चिपसेट : फोन में परफॉर्मेंस के लिए एंड्रॉयड 14 बेस्ड ऑपरेटिंग सिस्टम दिया जा सकता है, जिसे प्रोसेस करने के लिए स्नैपड्रैगन 7 जेन 1 SoC चिपसेट मिलेगा।
- स्टोरेज : इसमें आपको 12GB तक की रैम और 256GB तक की स्टोरेज मिलेगी। इसमें आप स्टोरेज को माइक्रो SD चिप की मदद से 1TB तक बढ़ा सकेंगे।
- बैटरी : इसमें 5000mAh की बैटरी मिलेगी, जिसके साथ 45W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा।
[ad_2]
Source link