[ad_1]
ट्रैफिक एसपी खुद पूरी व्यवस्था की माॅनिटरिंग कर रहे थे।
मतदान के बाद शुक्रवार शाम 6 बजे के बाद ईवीएम लेकर पंडरा कृषि बाजार में बने स्ट्रांग रूम में मतदानकर्मी पहुंचने लगे। देर रात तक यह सिलसिला जारी था। लंबी कतार में लगे मतदानकर्मी अपनी बारी का इंतजार करते दिखे। इस दौरान मतदानकर्मियाें काे किसी तरह की प
.
जिला प्रशासन की ओर से नाश्ते और पानी की भी व्यवस्था की गई थी, ताकि देर होने की स्थिति में मतदानकर्मियों को असुविधा न हो। वहीं, ईवीएम जमा कराने के लिए माइकिंग की भी व्यवस्था की गई थी। जिला प्रशासन के अधिकारी बार-बार व्यवस्थाओं का जायजा लेते दिखे।
इससे पहले मतदानकर्मियाें काे आने-जाने में किसी तरह की परेशानी न हाे, इसके लिए शनिवार शाम 4 बजे से ही ट्रैफिक रूट में बदलाव कर दिया गया था। पिस्का माेड़ व तिलता चाैक पर बैरिकेडिंग की गई थी। पंडरा की ओर जाने वाले निजी वाहनाें काे पिस्का माेड़ से डायवर्ट कर दिया जा रहा था। तिलता चाैक से पिस्का माेड़ की ओर आने वाले वाहनाें काे रिंग राेड के रास्ते डायवर्ट किया गया था। पिस्का माेड़ से पंडरा मार्ग पर सिर्फ चुनाव ड्यूटी में लगे वाहनाें काे ही जाने की अनुमति दी जा रही थी। ट्रैफिक एसपी खुद पूरी व्यवस्था की माॅनिटरिंग कर रहे थे।
[ad_2]
Source link