[ad_1]
नसीराबाद सदर थाने में मामला दर्ज
नसीराबाद सदर थानान्तर्गत ग्राम बेवंजा निवासी एक अधेड़ बिना बताए घर से लापता हो गया। अधेड़ के पुत्र ने गुमशुदगी रिपोर्ट दर्ज कराते हुए भाईयों व अन्य लोगों पर उसके पिता को परेशान करने का आरोप लगाया है।
.
परिवादी भरत वैष्णव ने बताया कि उसके पिता देवनारायण वैष्णव पुत्र रामजीलाल शुक्रवार को सुबह उसकी बाईपास स्थित दुकान पर खाना देकर वापस घर के लिए रवाना हुए थे। लेकिन शाम को दुकान से जब वह घर गया तो उसके पिता घर पर नहीं थे। जिस पर उसने पिता देवनारायण से फोन पर संपर्क किया तो उन्होंने कहा कि वह किसी काम से आए हुए है और सुबह तक आ जाएंगे। लेकिन शनिवार सुबह उसके पिता का उसके पास फोन आया और उन्होंने कहा कि वह अपने भाई बेवंजा निवासी सूरजनारायण वैष्णव उसकी पत्नी रूकमा देवी, बलवंता निवासी सुरेश वैष्णव, जगदीश वैष्णव और ओमप्रकाश मेघवंशी के अत्याचारों से बहुत परेशान हो गया है, इसलिए घर छोड़कर कहीं जा रहा हूं। मुझे तलाश करने की कोशिश मत करना।
परिवादी ने बताया कि उसके पिता ने ये भी कहा कि घर में भगवान की ताक में वह एक कागज भी लिखकर आया, जिसमें उसके घर छोड़ने का कारण लिखा है। उन्होंने अपनी स्कूटी नसीराबाद बसस्टैंड के सामने पार्किंग में खड़ी की है तथा इसके बाद फोन काट कर स्वीच ऑफ कर दिया। भरत वैष्णव ने रिपोर्ट में बताया कि सूरजनारायण वैष्णव व सुरेश वैष्णव उसके पिताजी को कई बार जान से मारने व झूठे मुकदमें में फंसाने की धमकी दे चुके है और ओमप्रकाश मेघवंशी पुत्र भंवरलाल मेघवंशी जिसने उसके पिता से 2012 में 2.20 लाख रुपए लिए थे। वह पैसे वापिस नहीं लौटा रहा है तथा एससीएसटी के झूठे मुकदमें में फंसाने की धमकी दे रहा है। जिसके कारण उसके पिताजी काफी परेशान रहने लगे थे और उन्होंने परेशान होकर घर छोड़ दिया। वे पूर्व में दो बार आत्महत्या का प्रयास भी कर चुके। नसीराबाद सदर थाना पुलिस ने गुमशुदगी रिपोर्ट दर्ज कर तलाश के प्रयास शुरू कर दिए।
(इनपुट-सुधीर मित्तल व रियाज अहमद)
[ad_2]
Source link