[ad_1]
जावती निवासी आमिर खान ने देसी जुगाड़ से ऐसा सेंट्रल एसी बनाया कि 44 डिग्री तापमान की भीषण गर्मी के बीच लोग खुले मैदान में बने टेंट में भी सुकून से बैठकर भोजन करते रहे। आमिर ने अपने छोटे भाई जाकिर की शादी के कार्यक्रम में जुगाड़ का सेंट्रल एसी बनाकर ल
.
ऐसे किया तैयार : मजबूत पन्नी को चौड़े पाइप के आकार में सिलवाया। इस गोल पाइप नुमा सिली पन्नी में जगह-जगह छोटे-छोटे छेद कर दिए। इस पन्नी को चौड़ी पाइप लाइन की तरह टेंट के अंदर सेंट्रल एसी की तरह लगाया। इसके बाद थ्रेसर में जिस तरफ से भूसा निकलता है, वहां पर इस पन्नी का एक सिरा बांध दिया। थ्रेसर को चालू किया तो कूलर की मोटर से निकली ठंडी हवा इस पन्नी के जरिए भोजन पंडाल में पहुंच रही थी। इससे मेहमानोंं को गर्मी का एहसास तक नहीं हुआ।
[ad_2]
Source link