[ad_1]
भास्कर न्यूज | इंद्रगढ़ करीबी चाकन डैम से जलदाय विभाग की ओर से गांव-गांव में जलापूर्ति के लिए पाइपलाइन डाल रखी है, लेकिन इस लाइन में कई लोगों ने अवैध कनेक्शन ले लिए हैं। इससे गांवों में उपभोक्ताओं को पर्याप्त पेयजल नहीं मिल रहा है। सबसे ज्यादा समस्या
.
ज्ञापन में लिखा कि चाकन डैम से दौलतपुरा गांव तक पाइपलाइन आ रही है। डैम से गांव के बीच पड़ने वाले अनघोरा व देवपुरा गांव के लोगों ने बिना स्वीकृति लाइन से कनेक्शन ले रखे हैं। यह लोग लाइन से पेयजल के साथ पानी को सिंचाई में भी काम ले रहे हैं। इससे दौलतपुरा तक पर्याप्त पानी नहीं पहुंच रहा है। ज्ञापन देने वालों में देवकरण गुर्जर, राजा बाई, राम सिंह, हंसराज, विनोद, रूप सिंह, गणेश, मुकेश कुमार, शिवराम गुर्जर, रामपाल, पुरुषोत्तम, बद्रीलाल, घनश्याम, बाबूलाल, रामप्रसाद, बंसी, रामलाल शामिल रहे। वहीं सरपंच ममता मीना ने बताया कि ग्रामीणों की समस्या से प्रशासनिक सहित संबंधित अधिकारियों को बता रखा है। उधर, चाकन डैम कार्यालय से जुड़े बृजेश शर्मा ने बताया कि गांव वालों की शिकायत है तो निश्चित रूप से समाधान किया जाएगा। इंद्रगढ़. चाकन डैम जहां से क्षेत्र में पेयजल सप्लाई होती है
[ad_2]
Source link