[ad_1]
गुस्साए लोगों ने सीढ़ी लगाकर सड़क पर लगाया जाम
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
बरेली के अलग-अलग इलाकों में बिजली कटौती से नाराज उपभोक्ताओं के सब्र का बांध शनिवार सुबह टूट गया। सुभाषनगर में बेहिसाब आपूर्ति बाधित रहने, ट्रिपिंग और लो वोल्टेज से परेशान उपभोक्ताओं ने शनिवार को बिजली उपकेंद्र का घेराव कर एसएसओ सुनील कुमार को उपकेंद्र से बाहर खींच हाथापाई की। उपभोक्ताओं का गुस्सा देखकर अन्य बिजली कर्मचारी भाग गए। गुस्साए उपभोक्ताओं ने विद्युत निगम के खिलाफ नारेबाजी करते हुए बदायूं रोड पर जाम लगा दिया। दो घंटे तक हाईवे पर हंगामा होता रहा। शुक्रवार रात भी उपभोक्ताओं ने सुभाषनगर उपकेंद्र का घेराव किया था।
सुभाषनगर उपकेंद्र से जुड़े सुभाषनगर समेत बदायूं रोड, करगैना, सर्वोदय नगर, तिलक काॅलोनी, राजीव कॉलोनी, गणेशनगर, शांति बिहार, अनुपम नगर, गंगा नगर आदि इलाकों में पिछले कई दिनों से अंधाधुंध कटौती की जा रही है। ओवर लोडिंग, लोकल फॉल्ट, 33 केवी लाइन ब्रेक डाउन और भूमिगत लाइन में फॉल्ट के कारण लगातार समस्या बनी हुई है। उपकेंद्र से जुड़े इलाकों में मंगलवार से रोजाना लोकल फॉल्ट और तकनीकी खराबियों के कारण किस्तों में 12 से 15 घंटे तक बिजली कटौती हो रही है। शुक्रवार को रात भर बिजली ने परेशान किया। शनिवार सुबह छह बजे फिर से बिजली गुल हो गई। इससे उपभोक्ताओं के धैर्य का बांध टूट गया।
दो घंटे तक हुआ हंगामा
सुबह 10 बजे काफी संख्या में उपभोक्ता बिजली उपकेंद्र पहुंचे। यहां से अन्य कर्मचारी भाग गए, लेकिन एसएसओ सुनील कुमार उपभोक्ताओं के हत्थे चढ़ गए। उपभोक्ता उनको उपकेंद्र से खींचते हुए बाहर बदायूं रोड तक ले आए। यहां बरेली-बदायूं रोड पर जाम लगा दिया। दो घंटे तक हंगामा होता रहा। सूचना पर अधीक्षण अभियंता अंबा प्रसाद वशिष्ठ, अधिशासी अभियंता अनुज गुप्ता, अमित आनंद, एसडीई अभिषेक कपासिया, विजय कनौजिया आदि अधिकारियों समेत पुलिस मौके पर पहुंच गई। उपभोक्ताओं को समझाकर 12 बजे के बाद यातायात सामान्य कराया जा सका।
[ad_2]
Source link