[ad_1]
वोट डालने पोलिंग बूथ पर पहुंची बबीता फोगाट।
भिवानी-महेंद्रगढ़ लोकसभा क्षेत्र के चरखी दादरी जिले में सुबह से मतदान जारी है। लोगों ने उत्साह के साथ लोकतंत्र के इस महापर्व पर अपना वोट डालने के लिए बूथों पर पहुंचकर मतदान किया है। बता दें कि इस बार लोकसभा चुनाव में कैमरों की निगरानी और पुलिस सुरक्षा
.
मतदान को लेकर लोगों में उत्साह
लोकसभा चुनाव के लिए सुबह 7 बजे से ही लोग घरों से लोग बूथों पर पहुंचने शुरू हो गये थे। चरखी दादरी ज़िले के 482 बूथों पर मतदान चल रहा है। जिसमें दादरी विधानसभा में 207812 और बाढ़डा विधानसभा में 197273 मतदाता प्रत्याशियों के भाग्य का फ़ैसला करेंगे। ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में लोग वोट डालने के लिए लाइनों में लगे और अपने मत का प्रयोग किया। मतदाताओं ने बताया कि वे लोकतंत्र को लेकर अपना वोट डालकर आए हैं।
बबीता ने माता पिता के साथ किया मतदान
वहीं दंगल गर्ल व भाजपा नेत्री बबीता फोगाट ने अपने गांव बलाली में अपना माता पिता के साथ पोलिंग बूथ पर जाकर मतदान किया। वहीं दादरी विधायक सोमबीर सांगवान ने गांव चरखी और पूर्व मंत्री सतपाल सांगवान ने दादरी शहर में अपने बूथों पर मतदान किया। डीसी मनदीप कौर और एसपी पूजा वशिष्ठ अपनी-अपनी टीम के साथ फील्ड उतरते हुए मतदान केंद्रों का जायजा ले रही हैं।
मतदान करने के बाद अपने माता पिता के साथ बबीता फोगाट
बबिता ने हस्ताक्षर की जगह लगाया अंगूठा
दंगल गर्ल बबिता फोगाट बलाली गांव में अपने पिता द्रोणाचार्य आवार्डी महावीर फोगाट और माता प्रेमलता के साथ मतदान करने पहुंची। इस दौरान उन्होंने हस्ताक्षर करने के स्थान पर अंगूठा लगाया तो सभी ड्यूटी पर तैनात कर्मचारियों सहित वहां पहुंचे सभी लोग हैरान रह गए। इस बारे में उनसे पूछा तो उन्होंने कहा कि ये हमारी पहचान है, लोग इसे छोड़कर जा रहे है।
[ad_2]
Source link