[ad_1]
हरियाणा के पलवल में दबंगों ने परचून की दुकानदार मालिक के परिवार पर लाठी-डंडों से हमला किया गया। इस दौरान जाति सूचक गाली-गलौज की गई और दुकान से 32 हजार रुपए लूट लिए। कैंप थाना पुलिस ने दुकानदार की शिकायत पर 2 नामजद सहित अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर का
.
कैंप थाना प्रभारी दिनेश कुमार के अनुसार, कुसलीपुर गांव निवासी उदयवीर ने दी शिकायत में कहा है कि वह हरिजन जाति से संबंध रखता है और गांव में परचून की छोटी सी दुकान करता है। रात के साढ़े 9 बजे तीन युवक उसकी दुकान पर आए, जिनमें से एक गांव का ही निवासी देवू था। युवक आते ही उसे जाति सूचक शब्दों से अपमानित करने लगे। विरोध करने पर आरोपियों ने लाठी-डंडों से हमला कर दुकान का सारा सामान तोड़ दिया।
दुकानदार का कहना है कि दुकान से 32 हजार रुपए लूट कर ले गए। उसके बाद आरोपी हर्ष अपने सालों के साथ आया और उसकी पत्नी संता व परिजनों निरंजन, राकेश एवं अरविंद के साथ मारपीट कर घायल कर दिया। आरोपी है कि आरोपी धमकी देकर गए है कि तुम्हें गांव नहीं रहने देंगे। शिकायत में कहा गया कि आरोपियों से उन्हें जान का खतरा बना हुआ है।
कैंप थाना पुलिस ने उसकी शिकायत पर देवू व हर्ष सहित अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है, जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
[ad_2]
Source link