[ad_1]
चुनाव कराने के लिए रवाना हुए कर्मचारी
कैथल जिले में शनिवार को होने वाले मतदान को लेकर जिला प्रशासन के द्वारा सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। इन तैयारियों के तहत पोलिंग पार्टियों को उनका सामान देकर दोपहर बाद रवाना किया गया।
.
वहीं, इस बार जिले की चारों विधानसभा क्षेत्रों में एक-एक मॉडल, पिंक व दिव्यांगजनों की ओर से संचालित बूथ एवं यूथ बूथ बनाए गए हैं। यह जानकारी जिला निर्वाचन अधिकारी एवं डीसी प्रशांत पंवार ने दी है।
बनाए गए पिंक बूथ
उन्होंने कहा कि 25 मई को हरियाणा के सभी जिलों में लोकसभा चुनाव के लिए मतदान होगा। पिंक बूथ बनाने का मुख्य मकसद महिलाओं को मतदान के प्रति जागरूक करना है, ताकि वे वोट डालने के लिए घर से बाहर आएं और अपने अनुकूल वातावरण में मत अधिकार का प्रयोग करें। पिंक बूथ की कमान महिला कर्मचारियों के हाथ में होगी। कैथल विधानसभा क्षेत्र के आरकेएसडी कॉलेज में बूथ नंबर 155 को मॉडल बूथ व यहीं पर स्थापित बूथ नंबर 156 को पिंक बूथ बनाया गया है। इसी प्रकार आरकेएसडी स्कूल के बूथ नंबर 152 को यूथ बूथ व 153 को दिव्यांगजनों की ओर संचालित बूथ बनाया गया है।
जिले बनाई गई हैं 969 पोलिंग पार्टी
डीसी प्रशांत पंवार ने बताया कि जिले की चारों विधानसभाओं के लिए रिजर्व सहित 969 पोलिंग पार्टियां बनाई गई हैं। गुहला विधानसभा में 239, कलायत में 251, कैथल में 258 तथा पूंडरी में 221 पोलिंग पार्टियां बनाई गई हैं। प्रत्येक पोलिंग पार्टी में एक पीठासीन अधिकारी, सहायक पीठासीन अधिकारी, दो पोलिंग ऑफिसर शामिल हैं। इसके अलावा 64 सैक्टर ऑफिसर, 33 ज़ोनल मजिस्ट्रेट, 70 माइक्रो ऑब्जर्वर को तैनात किया गया है। इसी प्रकार 78 एसएसटी, 16 वीएसटी, 12 वीवीटी, 12 एफएसटी टीमें चुनाव को शांति पूर्ण संपन्न करवाने के लिए तैनात हैं।
सामान लेकर जाते चुनाव कर्मचारी
जिले में बनाए गए 807 मतदान केंद्र
जिला निर्वाचन अधिकारी एवं डीसी प्रशांत पंवार ने कहा कि लोकसभा आम चुनाव 2024 को निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण रूप से संपन्न करवाने के लिए जिला में 386 लोकेशन पर 807 मतदान केंद्र हैं, जिनमें से 619 ग्रामीण क्षेत्र में तथा 188 शहरी क्षेत्र में स्थापित किए गए हैं। गुहला विधानसभा क्षेत्र में स्थापित किए गए 199 मतदान केंद्र, कलायत विधानसभा क्षेत्र में कुल 209 मतदान केंद्र, कैथल विधानसभा क्षेत्र में कुल 215 मतदान केंद्र तथा पूंडरी विधानसभा क्षेत्र में कुल 184 मतदान केंद्र बनाए गए हैं।
सभी मतदान केंद्रों की जाएगी वेब कास्टिंग
डीसी प्रशांत पंवार ने बताया कि जिला में 25 मई 2024 को मतदान होगा, इसके मद्देनजर सभी मतदान केंद्रों पर वेब कास्टिंग करके कड़ी नजर रखी जाएगी, ताकि कोई भी असामाजिक तत्व किसी भी प्रकार की गलत गतिविधि न कर सके। किसी भी मतदान केंद्र पर मतदान के दिन यदि कोई शरारती तत्व कुछ भी गलत करता पाया जाता है तो उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जायेगी। सभी बूथों पर मूलभूत सुविधाएं सुनिश्चित करवाई गई है। उन्होंने कहा कि मतदान केंद्र के अंदर मतदाता मोबाइल, इलेक्ट्रॉनिक गैजेट, इलेक्ट्रॉनिक घड़ी, स्पाई कैमरा इत्यादि लेकर नहीं जाएं। केवल पीठासीन अधिकारी को ही मोबाइल रखने की अनुमति होगी।
[ad_2]
Source link