[ad_1]
जानवरों के लिए चारा लेने गए किसान की मौत।
बूंदी के नैनवां थाना क्षेत्र में कृषि कार्य करते हुए एक किसान बेहोश हो गया। परिजन उसे अस्पताल लेकर गए, जहां डॉक्टर ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। मृतक के बेटे की रिपोर्ट पर पुलिस ने मामला दर्ज कर
.
नैनवां थाना के एएसआई देवी लाल ने बताया कि मृतक के पुत्र आसाराम मीणा ने रिपोर्ट दी जिसमें बताया कि मेरे पिताजी राधेश्याम मीणा (60) पुत्र मन्नालाल मीणा निवासी बड़ी उगेन गुरुवार शाम को घर से कुएं पर जानवरों के लिए चारा लेने गए थे। चारा काटते समय वह अचानक बेहोश हो गए। इसकी सूचना मुझे चेतराम मीणा निवासी बड़ी उगेन ने दी। मैं परिवार के सदस्यों के साथ खेत पर पहुंचा तो पिताती बेहोश पड़े हुए थे। ग्रामीणों की मदद से उन्हें नैनवां उप जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
अस्पताल प्रशासन ने शव को नैनवां अस्पताल की मॉर्च्युरी में रखवा दिया। शुक्रवार को परिवार व नैनवां थाना पुलिस की मौजूदगी में शव का पोस्टमॉर्टम कर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। मृतक के दो पुत्र हैं जिसमें बड़े पुत्र का नाम आसाराम मीणा, छोटे पुत्र का नाम मायाराम मीणा है
[ad_2]
Source link