[ad_1]
शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद पुलिस ने परिजनों को सौंप दिया है।
हरियाणा में रेवाड़ी जिले के गांव मंगलेश्वर में एक तेज रफ्तार बाइक ने पैदल जा रहे शख्स को टक्कर मार दी। हादसे में गंभीर रूप से घायल हुए व्यक्ति को तुरंत पहले रेवाड़ी ट्रॉमा सेंटर और फिर रोहतक पीजीआई में भर्ती कराया गया। जहां शुक्रवार को उसने उपचार के दौ
.
मिली जानकारी के अनुसार, रेवाड़ी के गांव इब्राहिमपुर निवासी चुन्नीलाल खेतीबाड़ी करते थे। गुरुवार शाम को वह पास के ही गांव मंगलेश्वर में किसी काम से गए हुए थे। देर शाम वापस पैदल लौटते वक्त गांव मंगलेश्वर के स्कूल के सामने एक तेज रफ्तार बाइक ने उन्हें टक्कर मार दी। हादसे के बाद आरोपी बाइक चालक भी मौके पर ही गिर गया। इसी दौरान घटनास्थल के पास से गुजर रहे गांव इब्राहिमपुर निवासी दुलीचंद ने तुरंत अपनी बाइक रोकी और चुन्नी लाल को रेवाड़ी स्थित ट्रॉमा सेंटर पहुंचाया।
रोहतक पीजीआई में हुई मौत
जहां चिकित्सकों ने हालत गंभीर होने पर चुन्नीलाल को रोहतक पीजीआई रैफर कर दिया। पीजीआई पहुंचने के बाद डॉक्टर ने चुन्नीलाल को बचाने की काफी कोशिश भी की, लेकिन सिर में ज्यादा चोट होने की वजह से उनकी उपचार के दौरान मौत हो गई। वहीं आरोपी बाइक चालक मौके से फरार हो गया। शनिवार को पुलिस ने चुन्नीलाल के शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया। कसौला थाना पुलिस ने फरार बाइक चालक के खिलाफ केस दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।
[ad_2]
Source link