[ad_1]
इंदौर में आज पर गर्मी कहर बरसा रही है। दोपहर 2 बजे ही पूर्वी इंदौर में 43 डिग्री पार कर गया है। एक दिन पहले यहां 45 डिग्री अधिकतम तापमान दर्ज हुआ था। यही हाल पश्चिमी इंदौर का भी है। वहां भी पारा 42 डिग्री से अधिक पहुंच गया है। शाम 6 बजे फाइनल डेटा आए
.
गर्मी का हाल यह है कि चौराहों और मार्केट में दोपहर 12 से 4 बजे तक सन्नाटा पसरने लगा है। लोग जरूरी काम से ही निकलते हुए दिखाई दे रहे हैं।
लोगों का कहना है कि इस बार गर्मी जिस तरह पड़ी है, रिकॉर्ड टूट सकते हैं। बता दें कि इससे पहले 1994 में मई में तापमान 46 डिग्री गया था। इस बार पूर्वी इंदौर में 45 तो पश्चिमी इंदौर में ही 44.5 डिग्री छू चुका है।
गर्मी को लेकर की इंदौर के अलग-अलग चौराहों, बाजारों और इलाकों से दैनिक भास्कर की LIVE रिपोर्ट…
[ad_2]
Source link