[ad_1]
ऊर्जा मंत्री बोले- सुधार नहीं तो बिजली कंपनी पर एक्शन
ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर ने शहर में बार बार हो रही बिजली कटौती और समय पर सुनवाई नहीं होने की शिकायतों के बाद केईडीएल(निजी बिजली कंपनी) के अधिकारियों की मीटिंग ली। इस मीटिंग में अलग अलग इलाकों के पार्षद भी मौजूद रहे। पार्षदों ने मंत्री से शिकायत की थ
.
गर्मी में लोग परेशान हो रहे है। निजी बिजली कंपनी को इसी दावे के साथ लाया गया था कि इससे शहर में बिजली आपूर्ति ठीक होगी लेकिन गर्मियों में यही दिक्कत हो रही है। इसके चलते मंत्री नागर ने अधिकारियों की मीटिंग बुलाई और पार्षदों की शिकायतों को लेकर चर्चा की। उर्जा मंत्री हीरालाल नागर ने बताया कि केईडीएल के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि कंपलेन अटैंड करने वाले कर्मियों की संख्या को बढ़ाया जाए। साथ ही जनप्रतिनिधियों यानी पार्षद अगर इलाके में बिजली की समस्या को लेकर कॉल करता है तो उसका जल्द से जल्द समाधान हो, ऐसी व्यवस्था बनााई जाए। इसके लिए चाहे अलग से सेल बनाई जाए। उन्होंने कहा कि जिस अपेक्षा से निजी बिजली कंपनी को यहां काम दिया गया, पार्षदों का आरोप है कि उस अपेक्षा अनुरूप काम नहीं हो रहा है। अगर इनकी व्यवस्थाओं में सुधार नहीं हुआ तो निजी कंपनी के खिलाफ एक्शन भी लिया जाएगा। वहीं हमारे अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि इन पर मॉनिटरिंग बढाई जाए।
सिस्टम को ज्यादा से ज्यादा कैसे ठीक किया जा सकता है, उसके प्रयास करने के लिए निर्देश दिए है। वहीं केईडीएल के सीओओ शांतनु भट्टाचार्य ने बताया कि बिजली ट्रिप होने की समस्या कई कारणों से होती है। वर्तमान में लोड ज्यादा रहता है, इसकी वजह से ट्रिप हो जाती है। वहीं कई बार 132 केवी जीएसएस से ही बिजली नहीं मिल पाती। एफआरटी(मेंटेनेंस और फ़ॉल्ट ठीक करने वाली टीम) की संख्या बढ़ा रहे हैं। कोशिश यही है कि गर्मी में कटौती न हो।
[ad_2]
Source link