[ad_1]
छिंदवाड़ा के विपणन केंद्र में किसानों को अव्यवस्थाओं के बीच खाद का वितरण किया जा रहा है। यहां पर पर्याप्त पीने के पानी की व्यवस्था नहीं है तो वहीं किसानों को बार बार खाद के लिए केंद्र के चक्कर काटना पड़ रहा है। दरअसल विपणन केंद्र प्रभारी का कहना है क
.
जिसके कारण उन्हें बार बार केंद्र का चक्कर लगाना पड़ रहा है। कुछ किसानों ने परमिट पर खातो ले लिए हैं लेकिन उन्हें समय पर खाद की आपूर्ति नहीं की जा रही है। समिति प्रभारी ने बताया कि समिति में किसी तरह से खाद की कोई मारामारी नहीं है। वहीं व्यवस्था सुधारने का प्रयास किया जाएगा।
गौरतलब हो कि विपणन केंद्र यों तो 10 बजे खुलता है लेकिन यहां पर सुबह 7 बजे से किसान खाद के लिए आ जाते हैं भरी धूप में लंबी लंबी लाइन लगाकर किसान यहां पर खाद खरीद रहे हैं। पालरी से आए किसान का कहना है कि वे 3 4 बार आकर यहां पर परेशान हो रहे हैं। वहीं कुछ किसानों का कहना है कि उन्हें पीने की पानी तक की व्यवस्था नहीं मिल पा रही है जिसके कारण उन्हें परेशानी हो रही है।
फिलहाल समिति केंद्र प्रभारी के का कहना है कि वीजल व्यवस्था के लिए कैंपर लगाए गए हैं। यदि कोई अव्यवस्था होगी तो उसको सुधारेगे।
पालरी से आए किसान राहुल का कहना है कि वह सुबह 7:00 बजे से नंबर लगाकर खड़ा है लेकिन उसे अभी तक खाद नहीं मिल पाई है खाद की सही तरीके से सप्लाई नहीं हो रही है जिसके कारण उसके जैसे कई किसान यहां पर परेशान हो रहे हैं।
[ad_2]
Source link