[ad_1]
कुलदीप बिश्नोई के आवास पर जाकर उनसे मुलाकात करतीं इनेलो की हिसार से प्रत्याशी सुनैना चौटाला।
हिसार ने इनेलो की प्रत्याशी सुनैना चौटाला ने भाजपा नेता नेता कुलदीप बिश्नोई से मुलाकात की। इस मुलाकात के बाद हरियाणा की राजनीति में तरह-तरह की चर्चाएं शुरू हो गई है। दोपहर करीब 12 बजे इनेलो प्रत्याशी सेक्टर 15 में कुलदीप बिश्नोई के आवास पर पहुंच गई।
.
वहीं सुनैना चौटाला की कुलदीप बिश्नोई के साथ मुलाकात से हिसार बीजेपी खुद को असहज महसूस कर रही है। आपको बता दें कि हिसार से चौटाला परिवार के तीन सदस्य चुनाव मैदान में आमने-सामने हैं। भाजपा ने स्व. ताऊ देवीलाल के बेटे रणजीत चौटाला को प्रत्याशी बनाया है वहीं इनेलो ने सुनैना चौटाला और जजपा ने नैना चौटाला को मैदान में उतारा है। हरियाणा में छठे चरण के लिए 25 मई को मतदान किया जाएगा।
कुलदीप बिश्नोई के आवास पर जाकर मुलाकात करते इनेलो प्रत्याशी सुनैना व उनके कार्यकर्ता।
कुलदीप बिश्नोई ने कहा हमारा समर्थन भाजपा को
वहीं सुनैना चौटाला से मुलाकात के बाद समर्थकों और भाजपा नेताओं के फोन कुलदीप बिश्ननोई के पास घनघनाने लग गए हैं। अब कुलदीप बिश्नोई सफाई दे रहे हैं कि सुनैना बिना बताए ही अचानक घर आ गई थी, अगर कोई घर आता है तो चाय-पानी तो पूछा ही जाता है। कुलदीप ने कहा कि मुलाकात के किसी तरह के कोई मायने ना निकाले जाए उनका समर्थन भाजपा को ही है।
अभय चौटाला किरण चौधरी को दे चुके हैं आफर
आपको बता दें कि दो दिन अभय चौटाला बंसीलाल की पुत्रवधु किरण चौधरी को भी इनेलो में आने का ऑफर दे चुके हैं। अभय चौटाला लगातार क्षेत्रीय दलों की हरियाणा में जरूरत की बात कर रहे हैं। वह लगातार क्षेत्रीय नेताओं की अपेक्षा को भुनाने में लगे हैं। अभय चौटाला ने दो दिन पहले बयान दिया था कि कांग्रेस में जिस प्रकार किरण चौधरी से बर्ताव हो रहा है उससे वह दुखी हैं। अगर किरण इनेलो में आती हैं तो वह उनका स्वागत करेंगे और पार्टी में पूरा मान-सम्मान देंगे। ऐसे में सुनैना चौटाला की मुलाकात को भी इसी दिशा में जोड़कर देखा जा रहा है।
भाजपा की टिकट नहीं मिलने से नाराज हो गए थे कुलदीप
कुलदीप बिश्नाई भाजपा में आने के बाद से हिसार लोकसभा से भाजपा का टिकट मांग रहे थे। उन्होंने राजस्थान में भाजपा के लिए प्रचार किया था। भाजपा ने राजस्थान में पूर्ण बहुमत की सरकार बनाई थी। इसके बाद हिसार में कुलदीप बिश्नोई एक्टिव हुए और भाजपा से टिकट की मांग भी की मगर भाजपा ने कुलदीप बिश्नोई का टिकट काटकर ताऊ देवीलाल के बेटे रणजीत चौटाला को टिकट दे दिया। इस बात से कुलदीप बिश्नोई नाराज हो गए थे।
कुलदीप को मनाने दिल्ली गए थे मुख्यमंत्री नायब सैनी
नाराज कुलदीप बिश्नोई को मनाने हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी, प्रदेश भाजपा महामंत्री सुरेंद्र पूनिया उनके दिल्ली आवास पर गए थे। कुलदीप से मुलाकात के बाद उनकी नाराजगी दूर हो गई थी और उसके बाद वह भाजपा के प्रचार में लग गए थे। इसके बाद भाजपा ने कुलदीप बिश्नोई के विधायक बेटे भव्य बिश्नोई को भाजयुमो का प्रदेश अध्यक्ष बनाया था। इसके बाद दोनों पिता-पुत्र भाजपा के प्रचार की बागडोर संभाले गए हैं।
एक दिन पहले नाश्ता करने पहुंचे थे रणजीत चौटाला
हिसार से सांसद रह चुके कुलदीप बिश्नोई की अहमियत का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि भाजपा उम्मीदवार रणजीत चौटाला एक दिन पहले सुबह ब्रेकफास्ट करने के लिए कुलदीप बिश्नोई के हिसार स्थित सेक्टर 15 आवास पर पहुंचे थे। इस दौरान विधायक बेटा भव्य बिश्नोई, पूर्व विधायक रेणुका बिश्नोई और रणधीर पनिहार भी मौजूद थे। रणजीत चौटाला ने ब्रेकफास्ट के दौरान कुलदीप बिश्नोई से हिसार लोकसभा सीट को लेकर फीडबैक लिया था। इसके बाद आज दोपहर को सुनैना चौटाला उनके घर पर पहुंची।
[ad_2]
Source link