[ad_1]
नौतपा 2024
– फोटो : amar ujala
विस्तार
सूर्यदेव 24 मई की मध्यरात्रि तीन बजकर 16 मिनट पर कृतिका नक्षत्र से रोहिणी नक्षत्र में प्रवेश करेंगे। इस दौरान सूर्य और पृथ्वी के बीच की दूरी सबसे कम होगी और सूर्य की किरणें सीधे उत्तरी ध्रुव पर पड़ेंगी। वैदिक ज्योतिष शोध परिषद के अध्यक्ष महामहोपाध्याय डाॅ. आदित्य पांडेय के अनुसार, 25 मई से नौतपा शुरू होंगे।
डाॅ. आदित्य पांडेय के अनुसार, यदि नौतपा के दौरान भीषण गर्मी पड़े तो इसको शुभ माना जाता है, क्योंकि इससे मौसम में संतुलन बना रहता और पर्याप्त वर्षा होती है। कृतिका नक्षत्र के स्वामी सूर्य हैं और अधिष्ठाता अग्नि देवता है। ऐसे में कृतिका को ग्रीष्म नक्षत्र को संज्ञा दी गई है। वहीं, ज्योतिषाचार्य पं. मनोज कुमार द्विवेदी ने बताया कि जब ज्येष्ठ मास में सूर्य रोहिणी नक्षत्र में प्रवेश करते हैं तो गर्मी बढ़ती है, क्योंकि रोहिणी नक्षत्र चंद्रमा का नक्षत्र है और सूर्य के रोहिणी नक्षत्र में प्रवेश करने से चंद्रमा की शीतला कम हो जाती है। इसलिए नौ दिनों तक भीषण गर्मी होती है। इस अवधि में सूर्य धरती के और करीब आ जाते हैं।
[ad_2]
Source link