[ad_1]
नई दिल्ली30 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
चाइनीज टेक कंपनी शाओमी के इंडियन सब ब्रांड पोको ने भारत सहित ग्लोबल मार्केट में पोको F6 सीरीज लॉन्च कर दी है। इस सीरीज में पोको F6 और पोको F6 प्रो स्मार्टफोन शामिल है। दोनों ही स्मार्टफोन ग्लोबल मार्केट में सेल के लिए अवेलेबल हैं। वहीं भारतीय बाजार में 29 मई से पोको F6 की सेल शुरू की जाएगी, जबकि पोको F6 प्रो की जानकारी नहीं दी गई है।
पोको F6 को भारत में खास स्मार्ट सेंसिंग AON के साथ पेश किया गया है। इससे स्मार्टफोन को हाथ के इशारों से ऑपरेट किया जा सकता है। इसके अलावा, स्मार्ट लॉक डिटेक्शन, स्मार्ट AOD और स्मार्ट रोटेटिंग स्क्रीन जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
फोन को तीन वैरिएंट में पेश किया गया है और इसकी की कीमत 29,999 रुपए से शुरू होती है। तीनों वैरिएंट पर ICICI बैंक कार्ड से 2,000 रुपए का इंस्टेंट डिस्काउंट मिलेगा। फोन ग्रीन, ब्लैक और टाइटेनियम जैसे कलर ऑप्शन के साथ अवेलेबल है। आइए दोनों स्मार्टफोन की डिटेल्स जानते हैं…
[ad_2]
Source link