[ad_1]
नई दिल्ली. ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ और पॉपुलर सीरीज ‘पंचायत 3’ में नजर आ चुकीं वो एक्ट्रेस, जिन्होंने अपने करियर में अब तक तकरीबन 12 फिल्मों में काम किया. ना सिर्फ अपने काम से इन्होंने अपनी पहचान बनाई, बल्कि टीवी, फिल्मों और सीरीज दोनों ही हर प्लेटफॉर्म पर अपना हुनर भी आजमाया है.
टीवी और फिल्मी दुनिया की वो जानी मानी एक्ट्रेस सुनीता राजवार हैं, जो जल्द ही पंचायत के तीसरे सीजन में नजर आने वाली है. टीवी पर काम करते हुए सुनीता ने काफी संघर्ष किया है. एक वक्त था जब उन्होंने एक्टिंग से ब्रेक ले लिया था क्योंकि उनके साथ सेट पर अच्छा व्यवहार नहीं होता था. एक्ट्रेस ने खुद इस बात का खुलासा किया है कि उनके साथ जानवरों जैसा व्यवहार किया जाता था. उन्हें गंदे रूम, गंदे बाथरूम दिए गए थे.
कैरेक्टर आर्टिस्ट के साथ होता है जानवरों सा व्यवहार
‘पंचायत 3’ एक्ट्रेस सुनीता राजवार ने हाल ही में खुलासा किया है कि टीवी सेट्स पर कैरेक्टर आर्टिस्ट या छोटे रोल अदा करने वाले आर्टिस्ट लोगों के साथ जानवरों जैसा व्यवहार होता है. उन्हें गंदे बाथरूम, गंदे रूम दिए जाते हैं, कमरे की छत गिर रही होती है. बाथरूम भी साफ नहीं होते, बेडशीट गंदी होती है. यह सब देखकर मुझे हमेशा बुरा लगता था. इतना बुरा व्यवहार होता है कि एक वक्त पर मैंने एक्टिंग से दूर रहने का मन बना लिया था.
कई टीवी और फिल्मों में नजर आ चुकीं सुनीता रजवार
पैसे के लिए होना पड़ता है टाइपकास्ट
कान से ब्रूट इंडिया के साथ हुई बातचीत में सुनीता राजवार ने इस बात का खुलासा किया कि इंडस्ट्री में एक्टर्स को टाइपकास्ट किया जाता है क्योंकि इस तरह मेकर्स के लिए उन्हें स्लॉट करना कोई बड़ी बात भी नहीं होती. खुद एक्टर एक ही तरह के किरदार निभाने के लिए इसलिए भी राजी हो जाते हैं कि उन्हें अपनी जीविका चलानी होती है. पैसों के लिए वह एक जैसा काम करने को तैयार हो जाते हैं. किसी भी रोल को रिजेक्ट करने का रिस्क भी वह नहीं ले सकते हैं. यह दर्दनाक है लेकिन यह एक सच्चाई है.
बता दें सुनीता ने जहां चंपा त्रिपाठी, पगली दादी, मैं माधुरी दीक्षित बनना चाहती हूं और गुलाबों जैसी फिल्मों में छोटे- छोटे रोल निभाए हैं वहीं, कई पॉपुलर टीवी शो में भी वह नजर आ चुकी हैं. हिना खान के सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है में भी उन्होंने धनिया का किरदार निभाया था. जल्द ही वह पंचायत 3 में नजर आने वाली हैं.
Tags: Hina Khan, Tv actresses
FIRST PUBLISHED : May 23, 2024, 19:35 IST
[ad_2]
Source link