[ad_1]
हांसी में पुलिस कर्मियों को संबाेधित करते हुए एसपी मकसूद अहमद।
हिसार के हांसी क्षेत्र में लोकसभा चुनाव को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न करवाने के लिए 1245 पुलिस के जवानों के अतिरिक्त अर्धसैनिक बलों की तीन कंपनियां भी तैनात रहेंगी। पोलिंग बूथ से दोनों तरफ 200 मीटर के दायरे में किसी भी प्रकार क
.
हांसी एसपी मकसूद अहमद ने बताया कि लोकसभा चुनाव को देखते हुए डीसी की तरफ से धारा 144 लगाई गई है। लोकसभा चुनाव के दौरान 1245 हरियाणा पुलिस व पंजाब गृह रक्षी के जवान और तीन अर्धसैनिक बल की कम्पनी के जवान हांसी जिले के चप्पे-चप्पे पर पैनी नजर रखेंगे।
उन्होंने बताया की मतदान बूथों पर डयूटी संपन्न करवाने के लिए हांसी व नारनौंद विधानसभा क्षेत्र के कर्मचारी अधिकारी पोलिंग पार्टी सहित चुनाव सामग्री हासिल कर अपने अपने गंतव्य पर बसों के द्वारा रवाना होंगे। एसपी ने सभी पुलिस कर्मचारियों को सख्त निर्देश दिए कि चुनाव ड्यूटी को पूरी सतर्कता के साथ करें। स्ट्रॉन्ग रूम से पोलिंग पार्टी के साथ उपलब्ध करवाए गए वाहनों में सुरक्षित तरीके से ईवीएम मशीनों को बूथ तक लेकर जांएगे।
पुलिस कर्मियों को संबोधित करते हुए एसपी।
जब तक ईवीएम मशीन वापस स्ट्रोंग रूम में सुरक्षित रूप से जमा नही हो जाती अपनी डयूटी को सर्तकता से करेंगें। डयूटी के दौरान सभी पुलिसकर्मी सरकारी वाहन का ही प्रयोग करेंगे। अपने निजी वाहन का प्रयोग नही करगें। अगर कोई करेगा तो उसके खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई अमल में लाई जावेगी। जिले में कुल 425 पोलिंग बूथ बनाए गए हैं। सभी बूथों पर पर्याप्त संख्या में पुलिस, पजांब गृह रक्षी व अर्धसैनिक बल के भी जवान तैनात रहेंगे।
हिसार लोकसभा क्षेत्र में हांसी व नारनौंद विधानसभा क्षेत्र आते हैं। जिनमे हांसी विधानासभा क्षेत्र में डीएसपी धीरज कुमार व नारनौंद विधानसभा क्षेत्र में डीएसपी राज सिंह को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। इनमें 18 पेट्रोलिंग पार्टी, 6 एसटीएफ टीम, 12 फ्लाइंग स्क्वायड टीम तैनात की है। सभी पेट्रोलिंग पार्टी वाकी टॉकी सेट से लैस होगी। सभी पुलिस अधिकारी क्षेत्र जोनल मजिस्ट्रेट से तालमेल बनाकर रखेंगे।
थाना प्रबंधक व पेट्रोलिंग पार्टी रहे सचेत
थाना प्रबंधकों को आदेश दिए गये कि वे अपने-अपने क्षेत्र में भारत निर्वाचन आयोग की हिदायतों अनुसार वाहनों की गहनता पुर्वक चैंकिग करें। सभी थाना प्रबंधकों को आदेश दिए गए है कि वे अपने अधिकार क्षेत्र में वाहनों तथा चुनाव के दौरान बूथ परिसर के आसपास क्षेत्र पर निरंतर पैनी नजर बनाए रखे तथा बूथ परिसर के आसपास अनावश्यक रुप से कोई वाहन खड़ा नहीं रहना चाहिए। गश्त पार्टिया पोलिंग स्टेशन गेट के अंदर व बाहर अनावश्यक भीङ इकट्ठी ना होने दे।
एसपी ने आमजन से की अपील
एसपी मकसूद अहमद ने आमजन से अपील की है कि चुनाव के दौरान शांति व्यवस्था कायम रखने में अपना अमूल्य योगदान दें। यदि कोई अवैध गतिविधि उनकी निगरानी में आती है तो इसकी तुरंत सूचना पुलिस को दें। कानून को अपने हाथ में लेने की अवैधानिक कोशिश से बचें। सूचना प्राप्त होने पर पुलिस जिला हांसी द्वारा यह सुनिश्चित करने का प्रयास किया जाएगा कि सूचना के सही पाए जाने पर नियमानुसार त्वरित व प्रभावी पुलिस कार्रवाई की जाएगी।
[ad_2]
Source link