[ad_1]
मंदिर में रचाई शादी
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
बांदा जिले के बबेरू कोतवाली क्षेत्र की युवती रिश्तेदार युवक के साथ घर से चली गई। इस पर युवती के पिता ने कोतवाली में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करा दी। प्रेमी- प्रेमिका को जानकारी हुई तो कोतवाली पहुंच गए। दोनों बालिग थे, स्वजातीय लोगों की मध्यस्थता पर सुलह समझौता हो गया। प्रेमी-प्रेमिका मंदिर में जयमाला डालकर एक दूजे के हो गए।
कोतवाली के ग्राम उमरहनी निवासी लवकुश प्रजापति की रिश्तेदारी बिसंडा थाना ग्राम शिव निवासी रिशू प्रजापति का आना-जाना था, दो वर्ष से प्रेम प्रसंग चलता रहा। मंगलवार को दोनों घर से निकल गए। युवती के पिता लवकुश ने कोतवाली में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज दर्ज कराने के लिए प्रार्थना पत्र दिया। प्रेमी युगल को जानकारी हुई तो खुद कोतवाली पहुंच गए।
दोनों ने एक साथ रहने की बात कही, स्वजातीय एवं रिश्तेदारों ने सुलह समझौता करा दिया। युवती पक्ष के अपने घर चले गए। उधर, प्रेमी-प्रेमिका कोतवाली के सबरी माता मंदिर में जय माला डालकर शादी कर ली। युवक के परिजनों ने कोर्ट मैरिज भी करा दी है। पुलिस का कहना है कि शादी की जानकारी नहीं है।
[ad_2]
Source link