[ad_1]
हरियाणा में लोकसभा चुनाव प्रचार का आज अंतिम दिन है। इस अंतिम दिन पर PM नरेंद्र मोदी प्रचार के लिए पहुंच रहे हैं। वह यहां रैली कर हरियाणा के भिवानी-महेंद्रगढ़ से भाजपा उम्मीदवार चौधरी धर्मबीर सिंह के वोट मांगेंगे।
.
इस दौरान भाजपा उम्मीदवार के अलावा गुरुग्राम से पार्टी कैंडिडेट राव इंद्रजीत भी मौके पर मौजूद रहेंगे। PM मोदी की हरियाणा में यह तीसरी रैली है। इससे पहले वह अंबाला और सोनीपत में रैली कर पार्टी कैंडिडेट्स के लिए वोट देने की अपील कर चुके हैं।
PM मोदी के दौरे से पहले बुधवार को ही राहुल गांधी महेंद्रगढ़ में रैली कर चुके हैं। यहां उन्होंने कांग्रेस उम्मीदवार राव दान सिंह के लिए प्रचार किया। साथ ही प्रधानमंत्री के साथ भाजपा सरकार पर जमकर हमला बोला। आज होने वाली रैली के दौरान PM मोदी राहुल के आरोपों का जवाब दे सकते हैं।
पंजाब भी जाएंगे मोदी
हरियाणा के बाद प्रधानमंत्री मोदी पंजाब के लिए रवाना होंगे। इन लोकसभा चुनाव के प्रचार के लिए यह पहला मौका है जब मोदी पंजाब जा रहे हैं। पंजाब के पटियाला से BJP उम्मीदवार परनीत कौर के समर्थन में PM नरेंद्र मोदी रैली को संबोधित करेंगे।
PM मोदी की रैली के लिए दोपहर 3 बजे से शाम 5 बजे तक का समय तय है। PM के लिए पटियाला के पोलो ग्राउंड में 7 फीट ऊंची और 60×28 फीट चौड़ाई और लंबाई वाली स्टेज तैयार की है। रैली की तैयारी को लेकर मंगलवार को केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी पहुंचे थे। इसके बाद बुधवार को पंजाब प्रदेश के भाजपा प्रधान सुनील जाखड़ रैली स्थल पर आए।
पटियाला के पोलो ग्राउंड में रैली के लिए लगाया जा रहा टेंट।
वेदर प्रूफ टेंट लगा गया
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की इस रैली में 40 हजार लोगों के पहुंचने की संभावना जताई जा रही है। इसके लिए वेदर प्रूफ टेंट लगाया गया है। इस स्टैंड को लगाने के लिए खास तौर पर अमृतसर की कंपनी की जिम्मेदारी दी गई है।
पुलिस ने रास्ते सील किए
पटियाला पुलिस ने पोलो ग्राउंड और इसके आसपास के इलाके में बैरिकेड लगाते हुए सुरक्षा इंतजाम मजबूत कर दिए हैं। पटियाला में अन्य जिलों के SP सहित अन्य पुलिस अधिकारी फील्ड में तैनात कर दिए गए हैं, जो 24 घंटे सुरक्षा इंतजाम पर नजर रखेंगे।
बुधवार को ADGP प्रवीण कुमार सिन्हा ने सुरक्षा प्रबंधों का जायजा लेते हुए पोलो ग्राउंड का दौरा किया। ADGP ने कहा कि फोर लेयर सिक्योरिटी सिस्टम का प्रबंध किया गया है।
[ad_2]
Source link