[ad_1]
प्रतापगढ़ में भीषण गर्मी से आमजन परेशान हैं। नगर परिषद की ओर से लोगों को राहत देने के लिए राष्ट्रीय राजमार्ग और शहर के बाजारों में टैंकरों से जल का छिड़काव किया जा रहा है। आज जिले के धरियावद में सर्वाधिक 45 डिग्री तापमान दर्ज किया गया। हीट वेव को लेक
.
झुलसा देने वाली इस गर्मी को देखते हुए नगर परिषद द्वारा टैंकरों से शहर के बाजारों एवं राष्ट्रीय राजमार्ग पर पानी का छिड़काव किया जा रहा है। कलेक्टर डॉक्टर अंजली राजोरिया द्वारा भी हीट वेव को लेकर दिशा निर्देश जारी किए गए हैं ।आज जिले के धरियावद में सबसे ज्यादा 45 डिग्री तापमान दर्ज किया गया ।मौसम विभाग द्वारा जारी की गई चेतावनी के अनुसार आगामी तीन दिनों तक जिले में हीट वेव चलने का अनुमान है।
गौरतलब है की प्रतापगढ़ शहर सहित जिले भर में पिछले 10 साल में इस बार सर्वाधिक तापमान दर्ज किया गया है। जिले में वर्ष 2015 में सर्वाधिक इस महीने का 45 डिग्री तापमान दर्ज किया गया था उसके बाद सबसे ज्यादा तापमान इस साल के वर्ष 2024 के 23 मई को रहा है।
प्रतापगढ़ जिले में भी गर्म हवाओं एवं आग उगलते सूरज ने लोगों को घरों में रहने को मजबूर कर दिया है। हालांकि विद्युत कटौती के कारण घर बैठे लोगों को पंखें और कलर भी राहत नहीं दे रहे हैं। बाजारों में पूरी तरह से सन्नाटा पसरा हुआ है। लू के थपेड़ों ने लोगों के पहनावे को ही बदल दिया है।
[ad_2]
Source link