[ad_1]
झज्जर में फ्लैग र्माच निकालते केंद्रीय पुलिस बल के जवान।
झज्जर जिले में लोकसभा चुनाव निष्पक्ष और शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने को लेकर झज्जर जिला प्रशासन द्वारा सभी मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए l जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन द्वारा आज झज्जर शहर में फ्लैग मार्च निकाला गया l
.
झज्जर के लघु सचिवालय से जिला उपायुक्त कैप्टन शक्ति सिंह और पुलिस उपायुक्त डा. अर्पित जैन के नेतृत्व में शहरभर में स्थानीय पुलिस और केंद्रीय पुलिस बल द्वारा फ्लैग मार्च निकाला गया था l फ्लैग मार्च के दौरान जिला प्रशासन द्वारा आमजन से शांति व कानून व्यवस्था बनाए रखने की अपील की गई है l जिला उपायुक्त कैप्टन शक्ति सिंह ने कहा कि लोकसभा चुनाव को लेकर 25 मई जिले में मतदान होगा। चुनाव को लेकर जिला प्रशासन द्वारा सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है l
झज्जर में निकाले गए फ्लैग मार्च में शामिल डीसी और अन्य अधिकारी।
मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
उन्होंने कहा कि, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण ढंग से चुनाव संपन्न कराने को लेकर जिला प्रशासन प्रतिबद्ध है। सभी मतदान केंद्रों पर सुरक्षा की पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए। किसी भी व्यक्ति को कानून व्यवस्था भंग नहीं करने दिया जाएगा।
उपायुक्त ने जिलावासियों से अपील करते हुए कहा कि 25 मई लोकसभा चुनाव के मतदान को लेकर जिले के सभी मतदाता ज्यादा से ज्यादा संख्या में मतदान केंद्रों पर पहुंचकर मतदान करें। अगर कोई शांति व कानून व्यवस्था भंग करने का प्रयास करता है तो तुरंत इसकी सूचना जिला प्रशासन या पुलिस की टीम को दें l
जिला उपायुक्त ने कहा कि पुलिस प्रशासन की पुलिस की अलग-अलग टीमों द्वारा अब तक 16 हजार लीटर से अधिक अवैध शराब पकड़ी है और करीब 35 लाख से अधिक का कैश पुलिस की टीमों द्वारा पकड़ा गया है l
[ad_2]
Source link