[ad_1]
जवाहर पार्क
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
स्मार्ट सिटी के तहत कई करोड़ की लागत से तैयार कराए गए जवाहर पार्क में अब 24 मई से निशुल्क प्रवेश प्रतिबंधित हो जाएगा। इसके लिए स्मार्ट सिटी व उद्यान विभाग ने शुल्क निर्धारित कर दिया है। 24 मई से शुल्क व्यवस्था के तहत ही लोग प्रवेश पा सकेंगे। इस व्यवस्था के लागू होने से अराजक तत्वों की आवाजाही पर रोक लगेगी और आने जाने वालों पर निगरानी भी रहेगी।
बता दें कि पार्क के सौंदर्यीकरण से पहले भी उद्यान विभाग की ये व्यवस्था थी। इस संबंध में स्मार्ट सिटी प्रबंधन व उद्यान विभाग की ओर से संयुक्त रूप से प्लान तैयार किया गया है, जिसमें तय किया गया है कि पार्क सुबह पांच बजे से साढ़े आठ बजे तक खुलेगा और उसी अवधि में बाहरी लोगों को प्रवेश मिलेगा। इसके लिए दिन में किसी भी समय तीन घंटे तक पार्क में रहने का शुल्क 20 रुपये प्रति व्यक्ति देय होगा। इससे अधिक समय रुकने पर शुल्क दोगुना देय होगा। इसकी बाकायदा गेट पर रसीद मिलेगी। प्रवेश का समय दर्ज होगा। वापसी के समय रसीद की जांच होगी।
अगर समय तीन घंटे से अधिक होता है तो अतिरिक्त शुल्क वसूला जाएगा। इसके अलावा मासिक पास शुल्क पांच सौ रुपये प्रतिमाह तय किया गया है। ये उन लोगों के लिए लागू होगा, जो यहां नियमित टहलने आते हैं। यह व्यवस्था 24 मई से लागू हो जाएगी। इस संबंध में स्मार्ट सिटी के नोडल अधिकारी नगर निगम के मुख्य अभियंता सुरेश चंद्र ने बताया कि इस व्यवस्था से बेवजह पार्क में घूमने आने वाले लोगों और अराजक तत्वों पर नियंत्रण होगा। साथ में 24 मई से निगरानी व सुरक्षा व्यवस्था भी लागू होगी।
ये हैं सुविधाएं
बता दें कि स्मार्ट सिटी द्वारा तैयार कराए गए पार्क को आधुनिक तरीके से सजाया गया है। इसमें टहलने के लिए ट्रैक, वाकिंग मैट, योगा केंद्र, झूले, एक्सरसाइज के लिए मशीनें, ओपन जिम, फौव्वारे आदि सुविधाएं हैं।
उद्घाटन से पहले भीड़, टूटने लगे झूले
अभी तक इस पार्क का उद्घाटन चुनाव के चलते नहीं हो पाया है। इस कारण यहां दिन भर बेरोकटोक भीड़ लगी रहती है। इसी वजह से वहां कई बार सामान चोरी की घटनाएं सामने आईं, जबकि भीड़ के चलते झूले आदि टूटने की सूचना भी मिलीं। यही वजह है कि अब बिना उद्घाटन के यह शुल्क व निगरानी व्यवस्था लागू की जा रही है, ताकि सुरक्षा बनी रहे।
[ad_2]
Source link