[ad_1]
नई दिल्ली5 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
लग्जरी कार बनाने वाली कंपनी मर्सिडीज-बेंज ने भारतीय बाजार में मर्सिडीज मेबैक GLS 600 4मैटिक का फेसलिफ्ट लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने लग्जरी SUV की कीमत 3.35 करोड़ रुपए (एक्स-शोरूम) रखी है और कस्टमर्स अपने हिसाब से इसे कस्टमाइज भी करा सकते हैं जिसके बाद कीमत ज्यादा हो जाएगी।
कार में सबसे बड़ा बदलाव पावरट्रेन में किया गया है। कार अब 4 लीटर ट्विन टर्बो V8 टर्बो पेट्रोल इंजन से लैस है। इसके अलावा इसमें ADAS लेवल 2 सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं। मर्सिडीज मेबैक GLS 600 में पहले जैसा ही लग्जरी केबिन एक्सपीरियंस मिलेगा, लेकिन इसके डिजाइन में हल्का बदलाव किया गया है। कार का मुकाबला रेंज रोवर SV, बेंटले बेंटायगा और रोल्स-रॉयस कलिनन जैसी कारों से है।
मर्सिडीज मेबैक GLS 600 : एक्सटीरियर
कंपनी ने कार को कॉस्मेटिक चेंजेस के साथ पेश किया है। फ्रंट में हुड पर कंपनी का लोगो दिया गया है, जिसके नीचे पहले से ज्यादा बड़ी मेबैक पैटर्न वाली ग्रिल मिलती है। अब इसके फ्रंट बंपर पहले से पतला कर दिया गया है। इसके एयर डैम्स पर भी अब छोटे-छोटे मेबैक के लोगो दिए गए हैं।
साइड प्रोफाइल की बात करें तो यहां डिजाइन में कोई बड़ा बदलाव नहीं किया गया है, लेकिन इसमें कई नए डिजाइन वाले मेबैक-स्पेशल अलॉय व्हील का ऑप्शन दिया गया है, जिनका साइज 23 इंच तक है।
मेबैक GLS में रिट्रैक्टिंग साइड स्टेप भी दी गई है, जो डोर खोलते ही बाहर आ जाती है, जिससे लग्जरी SUV के अंदर जाना और उससे बाहर निकलना आसान हो जाता है। कार के रियर में छोटे-मोटे बदलाव हुए हैं, जहां अब एक न्यू डिजाइन बंपर, बहुत सारे क्रोम एलिमेंट्स और एक स्टाइलिश AC वेंट्स दिए गए हैं।
मर्सिडीज मेबैक GLS 600 : इंटीरियर
लग्जरी SUV में नए स्टीयरिंग व्हील को छोड़कर ज्यादा अपडेट नहीं किए गए हैं। इसके पुराने डैशबोर्ड लेआउट को ही बरकरार रखा गया है। इसमें क्रोम एलीमेंट्स के साथ AC वेंट्स और सेंटर कंसोल दिया गया है।
भारत में कार 4 सीटर कॉन्फिग्रेशन के साथ आई है, जिसमें लाउंज जैसी सीटें दी गई है और इनके बीच एक्सटेंडेड सेंटर कंसोल मिलता है। रियर सीटें फ्लाइट की फर्स्ट क्लास सीटों की तरह रिक्लाइन हो जाती है। इनमें हीट और वेंटिलेशन के साथ मसाज फंक्शनिंग भी है।
4.9 सेकेंड में 100 की स्पीड हासिल कर सकती है कार
2024 मर्सिडीज बेंज GLS मेबैक में 4 लीटर का ट्विन टर्बो V8 टर्बो पेट्रोल इंजन दिया गया है। ये इंजन कंपनी की GT63 S ई-परफॉर्मेंस और AMG S63 ई-परफॉर्मेंस जैसी AMG परफॉर्मेंस कारों में दिया गया है।
मेबैक GLS 600 में दिया गया इंजन 557 PS की पावर और 770 NM का टॉर्क जनरेट करता है और इसमें 48 वोल्ट की माइल्ड हाइब्रिड सेटअप भी दिया गया है, जिससे 21PS की पावर और 250NM का टॉर्क बूस्ट मिलता है।
ट्रांसमिशन के लिए इंजन को 9-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ ट्यून किया गया है। SUV ऑल व्हील ड्राइव ऑप्शन के साथ आती है। कंपनी का दावा है कि कार 0 से 100kmph की स्पीड 4.9 सेकेंड में हासिल कर सकती है।
मर्सिडीज मेबैक GLS 600 : फीचर्स
GLS मेबैक SUV में डैशबोर्ड पर डुअल इंटीग्रेटेड स्क्रीन सेटअप, न्यू जनरेशन MBUX डिजिटल असिस्टेंट, 4-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, वायरलेस फोन चार्जर, ऑल हीटेड और वेंटिलेटेड सीट्स, 13-स्पीकर बर्मेस्टर साउंड सिस्टम, इलेक्ट्रिक सनब्लाइंड, पैनोरमिक सनरूफ और रियर पैसेंजर्स के लिए डेडिकेटेड स्क्रीन्स जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इसके अलावा इसमें पीछे शैंपेन फ्लयूट्स के साथ फ्रिज भी दिया गया है।
सेफ्टी के लिए कार में मल्टीपल एयरबैग्स, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल और लेन कीप असिस्ट, फॉरवर्ड कॉलिजन वॉर्निंग, अडेप्टिव क्रूज कंट्रोल और ऑटोनॉमस इमरजेंसी ब्रेकिंग जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इसमें अडेप्टिव एयर सस्पेंशंस भी दिए गए हैं जो बैठने वालों को आरामदायक सफर देने के लिए कार चलते समय एक्टिवली एडजस्ट हो जाते हैं।
[ad_2]
Source link