[ad_1]
अजमेर के आदर्श नगर स्थित माखुपुरा पुलिया के नीचे अतिक्रमण हटाने गई निगम की टीम से धक्का-मुक्की और बदसलूकी का मामला सामने आया है। ठेले चालकों के विरोध की सूचना पर आदर्श नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई। इसके बाद पुलिस टीम ने शांति भंग में 4 जनों को गिर
.
नगर निगम के अतिक्रमण प्रभारी डॉ. रविश सामरिया ने बताया कि बुधवार को नगर निगम नॉर्थ और साउथ की टीम आदर्श नगर स्थित माखुपुरा पुलिया के नीचे फुटपाथ पर अतिक्रमण हटाने के लिए गई थी। अतिक्रमण हटाने के दौरान ठेला चालकों के द्वारा विरोध किया गया। बाद में निगम टीम के साथ बदसूलकी की गई।
पुलिस ने मोके से 4 जनों को पकड़ा।
सामरिया ने बताया कि ठेला चालको ने बदसलूकी करने के साथ धक्का-मुक्की करना शुरू हो गए। बाद में अपने ठेले पर रखा सामान गाड़ियों के आगे फेकने लग गए थे। टीम की सूचना पर वह खुद मौके पर पहुंचे और मामले में समझाइश की थी। लेकिन ठेला चालकों के द्वारा नहीं मानने पर इसकी सूचना आदर्श नगर थाना पुलिस को दी गई।
आदर्श नगर थाना पुलिस की टीम मौके पर पहुचीं और करीब चार जनों को शांति भंग में गिरफ्तार किया गया। सामरिया ने बताया कि मौके से अतिक्रमण को हटा दिया गया है। यह कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।
[ad_2]
Source link