[ad_1]
हरियाणा के पानीपत शहर में एक 4 साल पहले हुआ निकाह अपना टूटने के कगार पर खड़ा है। दरअसल, दहेज में ससुराल वाले 2 लाख कैश की मांग कर रहे है। इतना ही नहीं, ससुराल वालों ने डंडों, बेल्टों से विवाहिता को पीटा भी था। मांग पूरी न होने पर 11 माह की बच्ची के सा
.
किला थाना पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
पति के अलावा, सास-ससुर और जेठ करता है मारपीट
किला थाना पुलिस को दी शिकायत में एक महिला ने बताया कि वह बबैल रोड की रहने वाली है। उसकी अक्टूबर 2020 में इमरान निवासी विद्यानंद कॉलोनी के साथ निकाह हुआ था। निकाह के बाद से ही उसके ससुराल वाले उसे कम दहेज लाने का ताना देते थे। पति के अलावा सास खुशनुदा, ससुर अनुवाद, जेठ अंसार उसके साथ मारपीट करते थे।
पति हमेशा डंडे, बेल्ट के साथ पीटता था। 2 मार्च को उसके ससुरालियों ने उसे घर से निकाल दिया। कहा कि अगर उसे घर में रहना है तो वह दो लाख रुपए ले कर आए। वह अपनी 11 माह की बेटी के साथ अपने मायका आ गई। महिला ने 2 मार्च को किला थाना में शिकायत दी, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई।
महिला ने बताया कि उसका पति और ससुराल वाले झगड़ालू किस्म के है। इससे पहले भी उन्होंने उसके अलावा मायका पक्ष वालों के साथ भी मारपीट की है। जिसकी एक शिकायत चांदनीबाग थाना में 4 जनवरी को दी थी। लेकिन वहां आरोपियों ने माफी मांग कर समझौता कर लिया। कई बार पंचायत भी हुई, लेकिन आरोपी सुधरे नहीं।
[ad_2]
Source link