[ad_1]
.
डीएवी. स्कूल फतेहाबाद में छात्र-परिषद चुनी गई। जिसमें छह मंत्रालय जैसे अनुशासन मंत्रालय, सफाई एवं स्वच्छता , विद्यार्थी सुरक्षा, स्वास्थ्य, ऊर्जा संरक्षण, सूचना एवं संचार प्रौद्योगिकी आदि बनाये गये तथा बच्चों और अध्यापकों को उनकी जिम्मेदारियां सौंपी गई। सभी मंत्रालयों में मंत्री, उप मंत्री, सचिव तथा उप सचिव चुने गए। छात्र-परिषद समिति को ममता सेठी ने शपथ दिलवाई व उनको उनके कर्तव्य बताए। विद्यालय में अनुशासन, पर्यावरण सरंक्षण के प्रति सजग रखना, विद्यालय कि प्रगति के लिए बनाए गए नियमों को लागू करने में सहायता करना, छोटे बच्चों कि किसी भी प्रकार की सहायता करने में तत्पर रहना। छात्र परिषद के कंधों पर ये सब जिम्मेदारियां सौंपी गई। छात्र परिषद के साथ साथ आज हेड ब्वॉय अनिरुद्ध तथा हेड गर्ल अनुष्का को भी शपथ दिलवाई गई। प्राचार्या सुनीता मदान ने परिषद में चुने गए बच्चों को हार्दिक शुभकामनाएं दी व कहा कि उनका कर्तव्य केवल विद्यालय परिसर में ही पूरा नही होता अपितु कहीं भी जहाँ जरूरत हो उन्हें अपना कर्तव्य निभाना है।
[ad_2]
Source link